जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरआल ट्राफी पर देव समाज कालेज का कब्जा

देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर शहर हर क्षेत्र में निरंतर उच्च स्थान हासिल कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:55 PM (IST)
जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरआल ट्राफी पर देव समाज कालेज का कब्जा
जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरआल ट्राफी पर देव समाज कालेज का कब्जा

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर: देव समाज कालेज फार वूमेन फिरोजपुर शहर के चेयरमैन निर्मल सिंह ढिल्लों और कार्यकारी प्रिसिपल डा. संगीता शर्मा के दिशा-निर्देशन में कालेज शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक हर क्षेत्र में निरंतर उच्च स्थान हासिल कर रहा है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ओर से माता साहिब कौर कालेज तलंवडी भाई में मोगा फिरोजपुर बी-जोन का 62वां जोनल यूथ फेस्टिवल एवं हेरिटेज फेस्टिवल करवाया गया। इस जोन के 12 कॉलेजो के प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस फेस्टिवल में करवाई गई अधिकांश प्रतियोगिता जीत कालेज ने ओवरआल ट्राफी अपने नाम कर ली। इस जोनल यूथ फेस्टिवल में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 आइटम में प्रथम स्थान, 14 आइटम में दूसरा स्थान और छह आइटम में तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यापको और छात्राओं की मेहनत का परिणाम यह रहा कि 12 कालेजों से स्पर्धा करते हुए ओवरआल ट्रॉफी कॉलेज के नाम करते हुए कालेज का नाम रोशन किया। प्रिसिपल डा.संगीता शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में छात्राओं की कला को उभारने के लिए और उनके बहुमुखी विकास के लिए कालेज ने हमेशा अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर कालेज चेयरमैन निर्मल सिंह ढिल्लों, प्रिसिपल डा.संगीता शर्मा ने डीन कल्चरल अफेयरर्स पलविदर कौर और नवदीप कौर,सपना बधवार, डा.वंदना गुप्ता, डा.परमवीर कौर,अनु नंदा, संदीप सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार एवं उनकी समूची टीम को बधाई देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पद उन्होंने विजेताओं के प्रयास की सराहना करते हुए और मेहनत के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही औरों को भी इनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी