शिक्षा विभाग की ओर से करवाए भाषण मुकाबले के परिणाम घोषित

शिक्षा विभाग की ओर से आाजादी के 75 वर्षीय समारोह को लेकर करवाए गए भाषण मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:48 PM (IST)
शिक्षा विभाग की ओर से करवाए भाषण मुकाबले के परिणाम घोषित
शिक्षा विभाग की ओर से करवाए भाषण मुकाबले के परिणाम घोषित

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : शिक्षा विभाग की ओर से आाजादी के 75 वर्षीय समारोह को लेकर करवाए गए भाषण मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए हैं। डीईओ कुलविंदर कौर व सहायक डीईओ कोमल अरोड़ ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित 15 अगस्त तक विभिन्न मुकाबलें करवाए जा रहे है और मई माह में ब्लाक स्तरीय भाषण मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मिडिल वर्ग में ब्लाक फिरोजपुर-1 के सरकारी हाई सकूल साईयांवाला की मनमीत कौर, ब्लाक फिरोजपुर-2 में सरकारी मिडल सकूल कामलवाला की पूजा रानी ने पहला एवं सरकारी मिडल स्कूल महालम की जसमीन कौर ने दूसरा, ब्लाक फिरोजपुर-3 के सरकारी हाई सकूल रुहेला हाजी की सर्बजीत कौर ने पहला, सीनियर सेकेंडरी सकूल खाईफेमेकी की मनदीप कौर ने दूसरा, ब्लाक फिरोजपुर-4 के सरकारी मिडल सकूल सैदेके नौल की रमनप्रीत कौर, बलाक घलखुर्द-1 के सरकारी हाई स्कूल सतीएवाला के तेजिंदरपाल सिंह ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी सकूल माना सिंह वाला की सुखमनी कौर ने दूसरा, बलाक घलखुर्द 2 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछी बुगरा की एशवीर कौर ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी सकूल सुर सिंह वाला की मनदीप कौर ने दूसरा, ब्लाक गुरुहरसहाय-1 के सरकारी हाई स्कूल सवाया राय की अनू रानी ने पहला, सरकारी मिडल सकूल लखमीरपुरा की सिमरनजीत कौर ने दूसरा, ब्लाक जीरा के सरकारी मिडल सकूल रसूलपुर की रीना, ब्लाक जीरा-2 के सरकारी हाई स्कूल मनसूरदेवा की मनप्रीत कौर ने पहला, सरकारी मिडिल स्कूल वाड़ा पोह की विडिया ने दूसरा, ब्लाक जीरा-3 के सरकारी मिडल स्कूल आलेवाला की जशनप्रीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया है।

इसी तरह प्राइमरी वर्ग में भी ब्लाक फिरोजपुर-1 के सरकारी हाई सकूल साईयांवाला की गुरकीरत कौर ने पहला व सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर की कोमलप्रीत कौर ने दूसरा, ब्लाक फिरोजपुर-2 के सरकारी माडल सकूल उसमान वाला की काजलप्रीत कौर ने पहला व सरकारी हाई स्कूल रुकणेवाला की महकप्रीत कौर ने दूसरा, ब्लाक फिरोजपुर 3 के सरकारी हाई सकूल पीर इस्माईलखां की रमन दीप कौर ने पहला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्खाहाजी की पूजा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी