डीसीएम ग्रुप ने थापर स्कूल से साइन किया एमओयू

डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से थापर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड साइंस व एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ एमओयू साइन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:52 PM (IST)
डीसीएम ग्रुप ने थापर स्कूल से साइन किया एमओयू
डीसीएम ग्रुप ने थापर स्कूल से साइन किया एमओयू

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स की ओर से थापर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड साइंस व एलएम थापर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ एमओयू साइन किया गया है। इस समझौते के बाद थापर ग्रुप द्वारा डीसीएम के अंतर्गत आते सभी स्कूलो के विद्यार्थियों की प्रोफेशनल डवलपमेंट के लिए विशेष रूप से गाइडेंस व काऊंसलिग सेशन चलाए जाएंगे व साथ ही समय-समय पर डीसीएम को एकेडमिक गेस्ट स्पीकर भी मुहैया करवाए जाएंगे।

डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि दास एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल में डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स की तरफ से सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता तथा थापर स्कूल आफ लिबरल आर्ट एंड साइंस व एलएम थापर स्कूल आफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर व डीन डा. पदम कुमार नयर द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर कर खुशी व्यक्त की गई। डीसीएम के विद्यार्थियों को इस एमओयू द्वारा डिजाइन थिकिग, रिसर्च प्रोजेक्ट एरिया, एंटरप्रिनयोरशिप व इनोवेशन, इंवायरमेंटल साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व इंफोरमेशन टेक्नोलाजी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप बॉर्डर एरिया के विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा देने में वचनबद्ध है। इस अवसर पर प्रिसिपल प्रीत किरण, वाइस प्रिसिपल अनूप शर्मा, वीपी डा. सैलिन सहित अन्य उपस्थित थे।

बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि संवाद सूत्र, फिरोजपुर कैंट: छावनी स्थित जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में मंगलवार को बाबा साहिब डा.भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान डीसी दविंदर सिंहने डा.बीआर आंबेडकर जी की मूर्ति पर फूल माला भेंट की।

इस संबंध में विशेष प्रोग्राम भी आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग वक्ताओं की तरफ से डा. बीआर आंबेडकर जी की जीवनी पर रोशनी डाली गई। इस मौके जिला सामाजिक न्याय और अधिकारिता अफसर बरिंदर सिंह, तहसील सामाजिक न्याय और अधिकारिता अफसर सुखजीत सिंह, सुनीता सीनियर सहायक, जगजीत सिंह स्टेनो, मनोहर लाल प्रधान पीएमएसयू, जोगिंद्र सिंह सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-1, जगसीर गोल्ड रीडर तहसीलदार फिरोजपुर, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी