डीसीएम ग्रुप ने करवाया डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन, तनाव से दूर कर आशा की किरण जगाने का प्रयास

कोविड-19 के कारण बढ़ रहे तनाव को दूर करने तथा विद्यार्थियो अभिभावकों सहित कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:49 PM (IST)
डीसीएम ग्रुप ने करवाया डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन, तनाव से दूर कर आशा की किरण जगाने का प्रयास
डीसीएम ग्रुप ने करवाया डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन, तनाव से दूर कर आशा की किरण जगाने का प्रयास

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कोविड-19 के कारण बढ़ रहे तनाव को दूर करने तथा विद्यार्थियो, अभिभावकों सहित कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा डिजिटल कंफ्यूलेंस होप-2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का देश-विदेश के करीब 12 हजार लोगों ने यू-टयूब सहित अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से घर पर सुरक्षित बैठकर देखा।

असिस्टेंट सीईओ किरण शर्मा ने बताया कि सुरमयी संगीत कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स के निर्वाणा, ब्राउनियन पंच, राकर्स, क्रिसैंडो बैंड संगीत अध्यापको ने सभी का मन मोह लिया। सभी ने गायन-वादन के अद्भुत संयोग से मनोरंजन करने के अलावा तनाव को दूर कर एक जोश भरी ऊर्जा फैलाने का प्रयास किया। विद्यार्थियो ने इस कार्यक्रम के माध्यम से संकट से ना घबराकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा ली।

कांफ्यूलेंस में डीसीएम के अध्यापकों व विद्यार्थियों विजय आनंद, विशाल, मैथ्यू, नैंसी ब्राउण, भरत राणा, वीर सिंह, रमेश गांधी, अभिमन्यु, गुरशब्द, शायना ने तू प्यार का सागर है, आने वाला पल, जिदगी की यही रीत है, आल इज वेल, ये मत कहो खुदा से जैसे मधुर वाणी में गीतों का संगीतमय उच्चारण कर प्रतिभा के जलवे बिखेरे।

मयंक फाऊंडेशन के दीपक शर्मा ने कहा कि डीसीएम ग्रुप ने डिजिटल कांफ्यूलेंस का बेहतरीन प्रयास करके सभी में सकारात्मक उम्मीद लाने की पहल के अलावा जोश भरा है। इस तरह का अद्भुत संगीत का संयोजन वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और जोश भरते हैं।

chat bot
आपका साथी