शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहेंगे डीसी दफ्तर कर्मी

डीसी दफ्तर कर्मियों की ओर से शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:55 PM (IST)
शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहेंगे डीसी दफ्तर कर्मी
शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहेंगे डीसी दफ्तर कर्मी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डीसी दफ्तर कर्मियों की ओर से शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रखी जाएगी। कर्मचारियों ने बताया कि 24 सितंबर को वह सामूहिक छुट्टी लेकर मोहाली में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उक्त प्रोग्राम को बदलते हुए अब जिला हैड क्वार्टरों पर कर्मचारियों की तरफ से रैलियां की जाऐगी।। इस मौके पर जोगिन्द्र कुमार प्रदेश सचिव, ओम प्रकाश राणा जिला प्रधान, मेहताब सिंह महासचिव, मनोहर लाल प्रधान पीएसएमयू, सोनू कश्यप, रोबिन सचदेवा, प्रवीण सेठी, तरसेम सिंह, प्रेम कुमारी सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2, कुसमलता, इंदूवाला व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

आउटसोर्स कर्मचारियों का धरना जारी संवाद सूत्र, जलालाबाद : कोरोना महामारी के दौरान सेहत विभाग व बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के तहत आउटसोर्सिस कर्मचारियों की सेवाओं को 30 सितंबर को खत्म करने बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके विरोध में जलालाबाद के सिविल अस्पताल के बाहर वालंटियरों ने दूसरे दिन भी रोष प्रदर्शन किया व पंजाब सरकार के मेडिकल शिक्षा और खोज विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई।

इस मौके तारा सिंह, जगसीर सिंह, पवन कुमार, अमरजीत कौर, रणजीत सुरजीत कौर और अन्य ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सेहत विभाग और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अधीन सैकड़ों वालंटियर्स को अलग -अलग अस्पतालों में रखा गया और उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मेडिकल सेवाओं में अपना सहयोग किया। लेकिन अब इनकी सेवाएं 30 सितंबर को खत्म करने बारे नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसका वह विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरियां देने की बात कह रही है, लेकिन यहां तो रोजगार कर अपने परिवार का गुजारा चला रहे कर्मचारियों की सेवाओं को ही खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनसे रोजगार छीना गया तो उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। इस लिए पंजाब सरकार और सेहत विभाग जारी किया नोटिफिकेशन वापस ले।

chat bot
आपका साथी