डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने निकाली रोष रैली

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की ओर से वीरवार को मांगों को लेकर जिला हेड क्वार्टरों व सब डिवीजन कार्यालयों में रोष रैलियां की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 09:54 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने निकाली रोष रैली
डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने निकाली रोष रैली

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की ओर से वीरवार को मांगों को लेकर जिला हेड क्वार्टरों व सब डिवीजन कार्यालयों में रोष रैलियां की गई। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव जोगिंद्र कुमार जीरा, ओम प्रकाश राना जिला प्रधान फिरोजपुर, मनोहर लाल प्रधान, मेहताब सिंह महासचिव, संदीप कटौच, रजनीश कुमार सीनियर उप प्रधान, गुरसेवक सिह खजांची, सुखवंत सिंह, नंद किशोर, बलदेव सिंह, केवल कृष्ण, मलकीत सिंह, दलजीत सिंह, चेतन राना, जगसीर सिंह, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह, नरिंद्र कौर, रीतू बाला, सुरजीत कौर ने कहा कि वह सरकार से अपने हक लेने ले लिए लड़ रहे है और जब तक सरकार उनके हक उन्हें देकर उनकी मांगों को पूरा नहीं करती वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

किसान कल जलाएंगे कानूनों की कापियां संवाद सूत्र, फाजिल्का : संयुक्त किसान मोर्चो के आह्वान पर पांच जून को शहर में रोष मार्च किया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न किसान यूनियनों की एक बैठक भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के जिलाध्यक्ष प्रगट सिंह की अगुवाई में हुई। बैठक के दौरान शहर भर में रोष मार्च निकालते हुए भाजपा के कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए वहां तीनों काले कानूनों की कापियां जलाने संबंधी फैसला किया गया।

इस मौके प्रेस सचिव बूटा सिंह ने बताया कि पिछले साल पांच जून को कानून पास किए गए थे, जिसके तहत पांच जून को सभी किसान संगठनों के सदस्य फाजिल्का के प्रताप बाग में एकत्रित होंगे। इसके बाद प्रताप बाग से मार्च शुरू करते हुए घंटाघर तक पहुंचेंगे, जहां से आगे साइकिल बाजार, गोशाला रोड से होते हुए आनाज मंडी में बने भाजपा के कार्यालय तक रोष मार्च निकाला जाएगा, जिसके बाद तीनों काले कानूनों की कापियां जलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस रोष मार्च के दौरान हर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक किसानों का साथ देने का न्यौता दिया जाएगा। इसके अलावा अबोहर के विधायक अरूण नारंग के घर के समक्ष काले बिलों की कापियां जलाई जाएगी। बैठक में सुरिद्र सिंह, हरीश कंबोज, हरीश नड्डा, रमेश वढेरा, गणपत सिंह, प्रीतम सिंह, राज कुमार, कृष्ण लाल, मास्टर बूटा सिंह, निशान सिंह, जगराज सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी