डीसी आफिस के मुलाजिमों ने शुरू की हड़ताल

करीब तीन माह से लगातार संघर्ष कर रहे डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने बुधवार को दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:11 PM (IST)
डीसी आफिस के मुलाजिमों ने शुरू की हड़ताल
डीसी आफिस के मुलाजिमों ने शुरू की हड़ताल

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : करीब तीन माह से लगातार संघर्ष कर रहे डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने बुधवार को दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। संस्था के जिला प्रधान ओम प्रकाश राना व महासचिव मेहताब सिंह ने बताया कि सरकार के बार-बार भरोसे देने व मीटिग के बाद भी कोई मांग पूरी ना करने के कारण यूनियन ने 10 दिन का नोटिस दिया था। लेकिन सरकार के कान पर उसका कोई असर नहीं हुआ। जिसके चलते उन्होंने अपना संघर्ष शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मांगें जल्द पूरी न की गई तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर जोगिदर कुमार प्रदेश महासचिव, मनोहर लाल, सोनू कश्यप, विक्रम सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

लोकगीत मुकाबले में दिलप्रीत अव्वल संवाद सूत्र, फाजिल्का : गाडविन पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल अभिलेख शर्मा ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक मुकाबले 2018-19 के दौरान छात्रा दिलप्रीत कौर भुल्लर ने लोकगीत वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जुगनी प्रस्तुत किया, जिसने जिले में पहला स्थान हासिल कर अभिभावकों व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा दिलप्रीत कौर को तैयारी संगीत अध्यापक बिदर सिंह द्वारा करवाई गई थी। इस मौके मैनेजिग डायरेक्टर जगजीत सिंह बराड़ ने कहा कि दिलप्रीत कौर भुल्लर आठवीं कक्षा की छात्रा है और वो प्रत्येक एक्टीविटी में हिस्सा लेते हुए आगे रहती है। इस मौके मैनेजिग कमेटी सदस्य लखविद्र कौर बराड़ ने छात्रा दिलप्रीत कौर को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके प्रिसिपल अभिलेख शर्मा व संगीत अध्यापक बिदर सिंह द्वारा छात्रा दिलप्रीत कौर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी