फिरोजुपर में 27 शिक्षकों को डीसी ने दिए नियुक्ति पत्र

डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के नव नियुक्त जिले के 27 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके सहायक डिप्टी कमिशनर (ज) सुखप्रीत सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 10:33 PM (IST)
फिरोजुपर में 27 शिक्षकों को डीसी ने दिए नियुक्ति पत्र
फिरोजुपर में 27 शिक्षकों को डीसी ने दिए नियुक्ति पत्र

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के नव नियुक्त जिले के 27 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके सहायक डिप्टी कमिशनर (ज) सुखप्रीत सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे।

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल समागम दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नव-नियुक्त अध्यापकों को बधाई देते अपनी सेवाएं पूरी तनदेही और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) कुलविदर कौर ने 27 नए अध्यापकों को बधाई दी।। इस मौके जिला शिक्षा अफसर प्राईमरी राजीव छाबड़ा, डिप्टी डीईओ सेकेंडरी कोमल अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अफसर प्राइमरी सुखविदर सिंह, मीडिया को-आर्डिनेटर चरनजीत सिंह, दीपक शर्मा और नियुक्ति पत्र लेने वाले अध्यापक उपस्थित थे। फाजिल्का के 88 अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रावार को करवाए एक वर्चुअल समारोह के दौरान राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला ने कहा कि सरकार 5896 अध्यापकों की भर्ती जल्द करने जा रही है। पिछले चार साल में 12461 अध्यापकों की भर्ती की जा चुकी है, जबकि 13768 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अधीन है।

उधर, जिला स्तर पर इस कार्यक्रम से जुड़े फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर अरविंद पाल सिंह संधू ने फाजिल्का जिले के साथ संबंधित 88 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके उन्होंने नए चुने अध्यापकों से अपील की कि वह बच्चों के साथ निकट का रिश्ता बनाकर उनको पढ़ाने और बच्चों को नशे की दल-दल में जाने से रोकने के लिए हर प्रयास करें। इस मौके सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी त्रिलोचण सिंह, यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान रूबी गिल, विजय पाल जिला नोडल अफसर, गुरछिदर पाल सिंह वोकेशनल को-आर्डिनेटर, विवेक अनेजा, रौक्सी फुटेला, अंकुर कुमार, दविदर, सिमलजीत व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी