डीसी ने की सेना झंडा दिवस पर समारोह की शुरुआत

डिप्टी कमिश्नर-कम-प्रधान जिला सैनिक बोर्ड फिरोजपुर दविंद्र सिंह ने बुधवार को अपने दफ्तर में सेना झंडा दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:49 PM (IST)
डीसी ने की सेना झंडा दिवस पर समारोह की शुरुआत
डीसी ने की सेना झंडा दिवस पर समारोह की शुरुआत

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : डिप्टी कमिश्नर-कम-प्रधान जिला सैनिक बोर्ड फिरोजपुर दविंद्र सिंह ने बुधवार को अपने दफ्तर में सेना झंडा दिवस मनाया। इस दौरान कर्नल जेएस धीमान रिटायर्ड उप प्रधान जिला सुरक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर फिरोजपुर ने डिप्टी कमिश्नर को झंडा लगाकर समारोह की शुरुआत की।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि झंडा दिवस शहीदों की याद में मनाया जाता है और इन शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही हम आजादी की सांस ले रहे है। इस दौरान उन्होंने जिले के नागरिकों, प्राइवेट स्कूलों, कालेजों, अस्पतालों व अन्य विभागों के दान करने की अपील की, ताकि दान किया पैसा शहीदों के परिवारों की भलाई के लिए खर्च किया जा सके। इस मौके पर जिला सुरक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर फिरोजपुर का समूह स्टाफ और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

जरूरतमंदों को बांटी ट्राइ साइकिलें संवाद सूत्र, फिरोजपुर: विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की ओर से बुधवार को 25 दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाले ट्राई साईकिल बांटे गए। विधायक पिकी ने बताया कि इन लोगों को घर से बाहर आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, जिसको देखते हुए ट्राइ साइकिलें मुहैया करवाई गई हैं। इस मौके पर बलवीर सिंह बाठ चेयरमैन ब्लाक समिति, रजिंद्र छाबड़ा, चेयरमैन खेल, भगवान सिंह भुल्लर, रिशी शर्मा, मर्कस भट्टी, याकूब भट्टी, धर्मजीत सिंह आदि मौजूद थे।

बगलामुखी मंदिर को दिया पांच लाख का चेक संवाद सूत्र, फिरोजपुर कैंट : छावनी के बस स्टैंड स्थित मां बगलामुखी मंदिर के निर्माण के लिए विधायक परमिंदर सिंह पिकी की ओर से मंगलवार को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया। मुख्य सेवादार गजिन्द्र अग्रवाल काला ने बताया कि मन्दिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए विधायक द्वारा उन्हें सहायता राशि भेंट की गई है। इस अवसर पर संजय गुप्ता, विशाल सिक्का, राहुल छारिया, पंडित हरिओम, प्रवीण पांडे, मिटू शर्मा, एडवोकेट जसप्रीत सिंह, पवन कुमार लालू सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी