जेल में बंद मां के लिए कपड़ों में छिपाकर अफीम लाई बेटी

नशे व मोबाइल बरामदगी के लिए बदनाम सेंटल जेल में नशा पहुंचाने के लिए कैदियों के स्वजन कई तरह के तरीके अपना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:05 PM (IST)
जेल में बंद मां के लिए कपड़ों में छिपाकर अफीम लाई बेटी
जेल में बंद मां के लिए कपड़ों में छिपाकर अफीम लाई बेटी

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : नशे व मोबाइल बरामदगी के लिए बदनाम सेंटल जेल में नशा पहुंचाने के लिए कैदियों के स्वजन कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। फिरोजपुर की सेंट्रल जेल में बंद मां को कपड़े देने गई बेटी ने अफीम सप्लाई की कोशिश की। कोविड के कारण दो दिन तक कपड़े जेल ड्योढ़ी में पड़े रहे, महिला को कपड़े देने से पहले मुलाजिमों ने जांच की तो अफीम बरामद हुई। डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट हरी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपित मनजीत कौर निवासी आजम वाला जिला फाजिल्का जेल में बंद विचाराधीन कैदी शिमला रानी के लिए सर्दी के कपड़े देने आई थी। कपड़े वह गेट पर जमा करवाकर चली गई थी। कपड़े कोविड-19 के कारण 48 घंटे के लिए जेल की ड्योढ़ी में रख दिए गए थे और जब उक्त कपड़ों को विचाराधीन कैदी महिला शिमला रानी उर्फ सीमा निवासी आजम वाला को देने के लिए तलाशी ली गई तो उसमें से 1.50 ग्राम अफीम बरामद हुई। अफीम मिलने पर जेल प्रशासन ने आरोपित महिला और उसकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जांच कर रहे कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित महिलाओं पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पैसों के लेनदेन में हुआ झगड़ा, पांच महिलाएं घायल संस, अबोहर : पंजपीर मोहल्ला में हुए एक झगड़े में 5 महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमरजीत कौर ने बताया कि वह और उसकी बहन प्रियंका आर्केस्टरा का कार्य करती हैं और उन्होंने पड़ोस में रहने वाली कोमल से उधार में दिए पैसे वापस मांगे तो उसने अपनी मां व अन्य लोगों से मिल उन पर हमला कर घायल कर दिया।

इसी मामले में घायल दूसरे गुट की वीरपाल कौर पत्नी परमजीत ने बताया कि उक्त युवतियां उसके घर में घुस आई और गाली गलोच करते हुए उसकी बेटी कोमल, जशन से मारपीट शुरू कर दी, जब वह अपनी बेटियों के बचाव में आई तो उक्त युवतियों ने उससे भी मारपीट की। नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी