क्रिकेट चैंपियनशिप 24 अक्टबूर से 28 नवंबर तक

डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स एमआरडी मेमोरियल प्लेटिनम जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित करवा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:44 PM (IST)
क्रिकेट चैंपियनशिप 24 अक्टबूर से 28 नवंबर तक
क्रिकेट चैंपियनशिप 24 अक्टबूर से 28 नवंबर तक

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : डीसीएम ग्रुप आफ स्कूल्स एमआरडी मेमोरियल प्लेटिनम जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित करवा रहा है। इस दौरान समारोह का उद्घाटन डीसी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता की ओर से किया गया।

डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि प्लाटिनम जुबली के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक क्रिकेट चैंपियनशिप करवाई जा रही है, जिसमें आठ शहरो की विभिन्न एनजीओ व सरकारी कार्यालयों की आठ टीमें हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट चैंपियनशिप में डीसीएम एल्यूमनी टाइगर्स, एमएफ हॉक्स, हुसैनीवाला लायंस, जस्टिस जॉगवार, आइएमए फेल्कोनस, एएफ ईगल्स, रेलवे पैंथर्स, डीसीएम फ्लैमिगोस टीमें हिस्सा लेंगी और यह चैंपियनशिप दो पूल में करवाई जाएगी।

सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि 1946 में डीसीएम के संस्थापक एमआर दास ने शिक्षा का जो पौधा लगाया था, वह आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में डीसीएम ग्रुप की ओर से शिक्षा, खेलों सहित अन्य क्षेत्रों में अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों को एक मंच पर एकत्रित करने का यह एक प्रयास है। डिप्टी हेड स्पो‌र्ट्स अजलप्रीत ने कहा कि नवंबर में सभी टीमों का सेमिफाइल होगा और 28 नवंबर को फाइनल मैच होगा। चैंपियनशिप करवाने का मुख्य मनोरथ 75वीं वर्षगांठ मनाना और सभी को खेलो के साथ जोड़ना है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर नवदीप सिंह माथुर, प्रिसिपल मनीश पंवार, प्रिसिपल प्रीत किरण, किरण शर्मा, अजलप्रीत, विक्रमादित्या शर्मा, ऋषि शर्मा, राकेश कुमार, एडवोकेट आशीष, दीपक वधावन, डा. खुंगर, डा. सौरभ ढल्ल, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी