कोरोना पीड़ित गर्भवती की करवाई डिलीवरी, मां-बेटी सुरक्षित

सिविल अस्पताल के गायनी वार्ड में कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:06 PM (IST)
कोरोना पीड़ित गर्भवती की करवाई डिलीवरी, मां-बेटी सुरक्षित
कोरोना पीड़ित गर्भवती की करवाई डिलीवरी, मां-बेटी सुरक्षित

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सिविल अस्पताल के गायनी वार्ड में कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है। गायनाकालोजिस्ट डा. पूजा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय अर्शदीप कौर पत्नी जगदीश सिंह निवासी गुमनेवाला टेस्ट करवाया गया तो कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई।

उन्होंने बताया कि महिला 37 सप्ताह चार दिन की गर्भवती थी। महिला की हालत को देखते हुए डिलीवरी करना जरूरी था और इसी कारण सभी सावधानियों को बरतते हुए सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है। जन्म के बाद जच्चा और बच्चा दोनो ही सुरिक्षत हैं। डा. पूजा ने बताया कि उनके द्वारा पिछले एक साल में 27 गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई है। इस डिलीवरी को करवाने में एनेस्थिसिया डा. स्मिता बजाज, बाल रोग विशेषज्ञ डा. डेविड सहित स्टाफ नर्स भुपिंद्र कौर और शामा ने सहयोग दिया है।

अनिल बागी अस्पताल में सेवाएं देंगे डा. अनीश भार्गव संवाद सूत्र, फिरोजपुर (वि) : दिल के रोगों को माहिर डा. अनीश भार्गव अब फिरोजपुर शहर के अनिल बागी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सेवाएं देंगे और सरबत सेवा योजना के अधीन मरीजों का फ्री ट्रीटमेंट करेंगे। डा. अनिश इंटरनेशनल काडियोलोजी के विशेषज्ञ हैं, जो एंजियोग्राफी, दिल की नाडियों को खोलने के लिए स्टंट डालना और दिल की धड़कन कम होने पर पेस मेकर डालने में माहिर हैं।

अस्पताल के डायरेक्टर डा. कमल बागी ने बताया कि यहां आधुनिक कैथ लैब मौजूद है, जहां 24 घंटे डा. भार्गव अपनी सेवाएं देंगे। 110 लोगों ने लगवाई वैक्सीन संवाद सूत्र, फाजिल्का :

भारत विकास परिषद की ओर से शुक्रवार को श्री दुर्गायाना मंदिर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सेहत विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई कोरोना वैक्सीन रिटायर्ड फार्मासिस्ट सुनील सेठी की ओर से 110 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कैंप आयोजन में भाविप के विक्टर छाबड़ा, सचिव सौरभ पेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष नवदीप आहूजा, प्रोजेक्ट चेयरमैन नवनीत सेठी, विजय गुगलानी, रमेश चुचरा, श्याम पेड़ीवाल, राजन सिगला, अदिति मलिक, विकास डागा, राजेश कुक्कड़, मनीष डोडा, लोकेश अरोड़ा, अंजू अरोड़ा, विजय गोयल, राघव बिहानी, जतुल गगनेजा, राजकुमार के अलावा मंदिर कमेटी के एडवोकेट राजेश कसरीजा, पवन भठेजा, सुधीर नारंग, मनोज कुमार, पंडित सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र बजाज, सुभाष दहूजा आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी