गांवों में कोरोना बरपा रहा कहर, सात की मौत, छह गांव के

शहरी हलकों के साथ कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ घूम चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:16 PM (IST)
गांवों में कोरोना बरपा रहा कहर, सात की मौत, छह गांव के
गांवों में कोरोना बरपा रहा कहर, सात की मौत, छह गांव के

सुभाष आनंद, फिरोजपुर :

शहरी हलकों के साथ कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ रुख करता नजर आ रहा है। जिले में शनिवार को हुई सात मौतों में से छह ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। ज्यादातर टेस्टिग इन्हीं क्षेत्रों में की गई सामने आई है। मृतकों में पांच महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। मरने वाली महिलाओं में 36 वर्षीय महिला फिरोजशाह ब्लाक, 48 वर्षीय महिला फिरोजशाह ब्लाक, 46 वर्षीय महिला निवासी ब्लाक जीरा, 50 वर्षीय महिला ब्लाक मक्खू के अलावा 68 साला पुरुष ब्लाक फिरोजशाह, 70 वर्षीय पुरुष ब्लाक ममदोट के संबंधित था। सेहत विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक जिला फिरोजपुर में 299 लोगों मौत हो चुकी है।

शनिवार को मिली सरकारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 263 नए केस सामने आए है, जबकि इसी दिन 132 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है । जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1665 है। सिविल सर्जन राजेंद्र राज के मुताबिक जिले में अब तक 147215 लोगों के टैस्ट किए गए है।

18 से ज्यादा आयु के टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार

सेहत विभाग के आंकड़े के मुताबिक जिले में 18 से 45 तक की आयु लोगों ने टीका लगवा मुहिम को गति दी है। शनिवार के दिन 825 लोगों ने टीकाकरण करवाया ।जबकि 45 से ऊपर वाले 770 लोगों ने कोरोना वेक्सीन लगवाई । अब तक जिले में टीकाकरण 88 हजार 674 तक पहुंच चुका है। वैक्सीनेशन मामले में सिविल सर्जन ने लोगों के अपील की कि वे कोरोना को मात देने के लिए टीका जरूर लगवाएं ताकि बीमारी को हावी न होने दिया जा सके।

chat bot
आपका साथी