फिरोजपुर में कोरोना के 49 नए केस, 122 हुए स्वस्थ

कोरोना महामारी को लेकर फिरोजपुर के हालात लगातार सुधरने लगे हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:58 PM (IST)
फिरोजपुर में कोरोना के 49 नए केस, 122 हुए स्वस्थ
फिरोजपुर में कोरोना के 49 नए केस, 122 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कोरोना महामारी को लेकर फिरोजपुर के हालात लगातार सुधरने लगे हैं । जहां रविवार को मौत का आंकड़ा काफी घटा है, वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को जिले में 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना मौत हुई है, जबकि 49 नए केस सामने आए हैं ।

सिविल सर्जन डा. राजेंद्र राज ने बताया कि रविवार को 68 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई है और अब जिले में एक्टिव केस 539 है। अब तक 192070 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 13681 पाजेटिव केस पाए गए है और उनमें से 12703 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि जिले में तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं। 18 प्लस 1453 लोगों को लगी वैक्सीन

22 दिन के इंतजार के बाद रविवार के दिन दोबारा से रुकी हुई 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन मुहिम फिर से शुरू की गई । 35 सौ डोज मिलने के बाद शुरू हुई इस टीकाकरण मुहिम के तहत पहले दिन 1453 युवा लाभार्थियों के साथ साथ अन्य लोगों को टीका लगाया गया।

सिविल सर्जन राजेंद्र राज का कहना है कि सरकार की तरफ से देरी से मिली वैक्सीन के चलते ही ऐसा हुआ है । टीका लगवाने वाले लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है । उन्होंने की जो डोज मिली है उसे लगाने के लिए लोगों को मुनादी के जरिये जागरुक भी किया जा रहा है ।

रविवार के दिन 45 प्लस के लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया गया और इस दिन 806 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है । ये टीकाकरण जिले के 12 सेंटरों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से ही किया जा रहा है । फाजिल्का में कोरोना तीन की मौत, 44 पाजिटिव संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 90 लोग ठीक हुए हैं और 44 नए पाजिटिव केस मिले हैं। डीसी अरविंद पाल संधू ने बताया कि अब जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 624 हो चुकी है। उन्होंने कहा कि टेस्टिग और वैक्सीनेशन हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। सरकार की हिदायतों अनुसार पड़ाव अनुसार हर व्यक्ति को वैकसीन लगाए जाएगी।

chat bot
आपका साथी