ठेका मुलाजिमों ने दी संघर्ष की चेतावनी
पंजाब रोडवेज/पनबस कंाट्रेक्ट वर्कर यूनियन की ओर से फिरोजपुर डिपो पर गेट रैली कर प्रदर्शन किया।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : पंजाब रोडवेज/पनबस कंाट्रेक्ट वर्कर यूनियन की ओर से फिरोजपुर डिपो पर गेट रैली कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल, डिपो फिरोजपुर के उपप्रधान राजिंदर सिंह, सेक्रेटरी हरजीत सिंह, कैशियर मुखपाल ने कहा कि पंजाब सरकार पनबस में काम करते कच्चे कर्मियों से पिछले 13 साल से कम वेतन पर काम करवा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों से मुकर रही है और चार साल बीतेने के बाद भी कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने बजट सैशन में पनबस और सभी विभागों के कच्चे कामगारों को पक्के ना किया तो आठ मार्च को गेट रैलियां की जाएंगी और 11,12,13 मार्च की तीन दिवसीय हड़ताल करके 12 मार्च को पटियाला में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चे पंजाब के साथ सांझा रोष प्रदर्शन किया जाएगा और यदि फिर भी मांगों का हल नहीं हुआ तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर उपप्रधान सौरव मैन्नी, राज कुमार एवं अन्य नेता मौजूद थे। टीचर्स यूनियन ने किया विधानसभा के घेराव का ऐलान संस, अबोहर : शहीद किरणजीत कौर ईजीएस, एआइई, एसटीआर टीचर्स यूनियन ने एक मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। यूनियन के प्रांतीय मेंबर गगन अबोहर, दविदर सिह मुक्तसर व वीरपाल कौर सिधाना ने बताया कि वह बीते 18 वर्ष से बौतर वालंटियर अध्यापक के तौर पर शिक्षा विभाग में कम वेतन पर काम कर रहे हैं। ईजीएस, एआईवी, एसटीआर सभी योग्ताओं पूरी करते हैं लेकिन इसके बावरूद पंजाब सरकार कच्चे अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने के बजाय बहानेबाजी करके अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की ओर से रेगुलर करने का किया गया वादा अभी तक वफा नहीं हुआ है, जिस कारण अध्यापकों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईजीएस, एआईवी, एसटीआर अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर न करने के रोष स्वरूप कच्चे अध्यापक एख मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने सभी जिला प्रधानों को घेराव की तैयारियां करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब अध्यापक मांगें पूरी करवाकर ही वापस आएंगे।