राजस्थान से कंटेनर में कारों के साथ देने आया था अफीम की सप्लाई, कंटेनर चालक गिरफ्तार

राजस्थान से फिरोजपुर अफीम लाने के लिए कंटेनर चालक प्रति किलो 10 हजार रुपए वसूलता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:27 PM (IST)
राजस्थान से कंटेनर में कारों के साथ देने आया था अफीम की सप्लाई, कंटेनर चालक गिरफ्तार
राजस्थान से कंटेनर में कारों के साथ देने आया था अफीम की सप्लाई, कंटेनर चालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : राजस्थान से फिरोजपुर अफीम लाने के लिए कंटेनर चालक प्रति किलो 10 हजार रुपए वसूलता रहा। मंगलवार को भी आरोपित गाड़ियों के कंटेनर में छिपाकर पांच किलो 100 ग्राम अफीम लेकर फिरोजपुर पहुंचा तो नारकोटिक्स सेल ने राजस्थान निवासी आरोपित को दबोच लिया, जबकि फिरोजपुर का अफीम तस्कर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसएसपी भगीरथ मीना ने बताया कि राजस्थान से पंजाब में अफीम सप्लाई की चेन को पुलिस ने तोड़ा है। आरोपित से पूछताछ जारी है

राजस्थान के जिला सीकर के बालवाड़ नीमकी निवासी सत्यावीर शेखावत पेशे से कंटेनर चालक है और अकसर राजस्थान से पंजाब में कारों की डिलीवरी करता है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पिछले डेढ़ महीने में वह दो बार फिरोजपुर के सूरज कुमार को अफीम की डिलीवरी कर चुका है और हर एक किलो के लिए 10 हजार रुपए वसूल करता है। आरोपित ने बताया कि फिरोजपुर के सूरज कुमार ने उसकी मुलाकात राजस्थान के किशनगढ़ के एक अफीम सप्लायर सेकरवाई थी। उसी से अफीम लेकर वो सूरज कुमार को सप्लाई करता रहा है। राजस्थान का सप्लायर फिरोजपुर के आरोपित सूरज कुमार का ही पहचान वाला है।

एसएसपी भगीरथ मीना ने कहा कि पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि आरोपित सत्यावीर कंटेनर में कारों की डिलीवरी देने आ रहा है और उसके पास काफी मात्रा में अफीम भी है। मुखबरी के आधार पर कंटेनर को मंगलवार सुबह करीबन साढे चार बजे रोका गया, तलाशी के दौरान आरोपित से पांच किलो सौ ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपित से अभी और पूछताछ चल रही है ताकि राजस्थान से पंजाब सप्लाई हो रही अफीम का नेटवर्क पता चल सके। आरोपित का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। फिरोजपुर का नशा तस्कर फरार

कंटेनर चालक के गिरफ्त में आते ही फिरोजपुर का अफीम सप्लायर सूरज कुमार फरार हो गया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को जल्द दूसरे आरोपित के काबू में आने की उम्मीद है। आरोपित सूरज के अलावा कहीं और भी अफीम सप्लाई करता रहा है इस विषय पर जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी