छात्रों व अध्यापकों में करवाए मुकाबले

ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर कमल अरोड़ा के नेतृत्व में ब्लाक मक्खू के सरकारी प्राइमरी स्कूल रसूलपुर में विद्यार्थियों के सुंदर लेखन पंजाबी पढ़ने कविता गान कहानी सुनाने भाषण बोल लिखित आदि के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:31 PM (IST)
छात्रों व अध्यापकों में करवाए मुकाबले
छात्रों व अध्यापकों में करवाए मुकाबले

संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर) : ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर कमल अरोड़ा के नेतृत्व में ब्लाक मक्खू के सरकारी प्राइमरी स्कूल रसूलपुर में विद्यार्थियों के सुंदर लेखन, पंजाबी पढ़ने, कविता गान, कहानी सुनाने, भाषण, बोल लिखित आदि के मुकाबले करवाए गए।

इन मुकाबलों में सुंदर लेखन में पहले स्थान कोमलप्रीत कौर, दूसरे स्थान पर जश्नदीप सिंह, पंजाबी पढ़ने में पहले स्थान नवनीत, दूसरा स्थान एकम, कविता गायन में पहले स्थान कोमलप्रीत कौर, दूसरा स्थान नवदीप कौर, कहानी सुनाने के मुकाबलों में पहले स्थान पर रणबीर, दूसरा स्थान ममता, भाषण मुकाबलों में पहले स्थान कैथरीन, दूसरा स्थान नवदीप कौर, बोल लिखित में पहले स्थान सन्दीप कौर, दूसरा स्थान वंश, चित्रकला मुकाबलो में पहले स्थान नवजोत कौर, दूसरा स्थान हरमनप्रीत कौर हासिल किया ।

इसी तरह सुंदर लेखन में अध्यापकों बीच पहले स्थान पर नामिका रानी और दूसरा स्थान सोनीं ग्रोवर की तरफ से प्राप्त किया गया। इस मौके विजेता विद्यार्थियों और अध्यापकों को ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर कमल अरोड़ा की तरफ से प्रशंसा पत्र और पुरुस्कार दिए गए।

स्कूलों में करवाए प्रतिभा खोज मुकाबले संवाद सहयोगी, अबोहर : सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट की ओर से अबोहर हलके के गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में पहली बार 'स्कूली प्रतिभा खोज मुकाबले' कार्यक्रम का आयोजन कर गांव सप्पावाली, गिद्दडांवाली, मौजगढ़, किलियांवाली, पंजकोसी व दानेवाला के सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जयवीर जाखड़ ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की प्रतिभा दबी रह जाती है। उनकी इसी प्रतिभा को उजागर करने के मकसद से ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया बच्चों ने रंगोली, मेहंदी, चार्ट मेकिग, डांस, पेंटिग प्रदर्शित कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जयवीर जाखड़ ने बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा स्व. सुरेन्द्र जाखड जी की एक ही सोच थी कि बच्चों को खेलों व अन्य गतिविधियों के साथ जोड़ा जाए ताकि वह नशे जैसी बुराई से दूर रह सकें। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को जयवीर जाखड़ ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन बलवीर सिंह दानेवालिया, ओमप्रकाश सरपंच, सुरजीत कौर सरपंच, संजय जाखड़, श्याम लाल अरोड़ा, योगेश मोंगा, बलराम सरपंच, सुभाष सरपंच, अशोक कुमार ब्लाक समिति मेंबर, प्रदीप दावड़ा, लाजपत चेयरमैन ब्लाक समिति, रणवीर शर्मा, राजेश जाखड़, रंजीत, नीतू, सुषमा, प्रियंका, रीटा, वंदना मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी