प्रकाश पर्व को समर्पित अरमानपुरा से आज निकलेगा नगर कीर्तन

दशम पिता श्री गुरु गोबिद जी के आगमन पर्व के उपलक्ष्य में वीरवार को अरमानपुरा से जिले का सबसे बड़ा नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:27 PM (IST)
प्रकाश पर्व को समर्पित अरमानपुरा से आज निकलेगा नगर कीर्तन
प्रकाश पर्व को समर्पित अरमानपुरा से आज निकलेगा नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : दशम पिता श्री गुरु गोबिद जी के आगमन पर्व के उपलक्ष्य में वीरवार को अरमानपुरा से जिले का सबसे बड़ा नगर कीर्तन निकाला जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास पुरी से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन का नेतृत्व प्रबंधक कमेटी के चेयरमेन भगत मिलखा सिंह करेंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारे करेंगे।

मुख्य सेवादार भगत मिलखा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा गुरुरामदास पुरी से निकलने वाला यह नगर कीर्तन गुरुराम दास सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहदीन वाला, लुंबड़ी वाला, जनेर, सांदे हाशिम, काकू वाला के रास्ते बस्ती ढाब वाली, बस्ती अजीज वाली, कमगर, प्यारेआना, नहर का पुल, खलीलवाली बस्ती, बस्ती लाल सिंह, बस्ती भाग सिंह वाली से होता हुआ बस्ती जीवन सिंह, मल्लवाल, गुरुद्वारा जामनी साहिब, पाइनर कालोनी, आले वाला, जीटी रोड छावनी से चौक बाबा शेरशाह वली, रेलवे पुल, केंद्रीय जेल, शहीद ऊधम सिंह चौक, मुलतानी गेट, मक्खू गेट, जीरा गेट से वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। नगर कीर्तन के दौरान स्कूली बच्चों का बैंड ग्रुप हुनर का प्रदर्शन करेगा व गतका पार्टियां युद्ध कला के जौहर दिखाएंगे । रास्ते में विभिन्न जगहों पर लगाए संगतों द्वारा लगाये जाने वाले लंगर आकर्षण का केंद्र रहेंगे । रागी व ढाडी जत्थे शबद गायन व वारों से संगत को निहाल करेंगे ।

मुख्य सेवादार ने बताया कि 20 जनवरी को श्री अखंड पाठ का प्रारंभ होगा और 22 को श्री अखंड पाठ का भोग डाला जाएगा। इस के उपरांत कीर्तन दरबार सजाया जाएगा और रागी और ढाड़ी जत्थे शबद गायन व वारों से संगत को निहाल करेंगे ।

chat bot
आपका साथी