नगर कौंसिल ने 200 पौधे और 200 बैग जैविक खाद बांटी

नगर कौंसिल ने सोमवार को शहर में 200 पौधे और 200 बैग जैविक खाद मुफ्त बांटी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:17 PM (IST)
नगर कौंसिल ने 200 पौधे और 200 बैग जैविक खाद बांटी
नगर कौंसिल ने 200 पौधे और 200 बैग जैविक खाद बांटी

संवाद सहयोगी. फिरोजपुर : नगर कौंसिल ने सोमवार को शहर में 200 पौधे और 200 बैग जैविक खाद मुफ्त बांटी। कौंसिल के प्रधान रोहित ( रिकू) ग्रोवर और कार्यसाधक अफसर गुरदास सिंह के नेतृत्व में नगर कौंसिल पार्क के बाहर पौधों का लंगर लगाया गया। इस दौरान अलग-अलग किस्म के लगभग 200 पौधे शहर निवासियों को मुफ्तबांटे गए। वातावरण प्रेमी जिन्होंने घर में गमले लगाए हैं या गार्डन बनाया है, उनकी संभाल के लिए 200 बैग खाद बांटी गई। प्रधान रिकू ग्रोवर और कार्य साधक अफसर गुरदास सिंह ने बताया कि वातावरण का शुद्ध और साफ-सुथरा होना बहुत जरूरी है। सभी का यह फर्ज बनता है कि जो पौधे लगे हुए हैं, उनकी संभाल की जाए और नए पौधे लगाए जाएं। हमें वातावरण की संभाल करनी चाहिए। वातावरण साफ तभी रह सकता है, यदि हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। इस मौके पर कौंसलर पवन मेहता, सुरजीत सिंह, बब्बू, राजेश चनना, एक्सईएन एसएस बहल, जेई जगप्रीत सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर सिमरनजीत सिंह, अमनदीप और मोटिवेटर टीम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी