डा. आंबेडकर की जयंती पर बच्चों में करवाई प्रतियोगिताएं

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) फिरोजपुर में प्रिसिपल जगदीप पाल सिंह की अध्यक्षता में डा.भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती संबंधी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 6वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:54 PM (IST)
डा. आंबेडकर की जयंती पर बच्चों में करवाई प्रतियोगिताएं
डा. आंबेडकर की जयंती पर बच्चों में करवाई प्रतियोगिताएं

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) फिरोजपुर में प्रिसिपल जगदीप पाल सिंह की अध्यक्षता में डा.भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती संबंधी प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 6वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान 9 छात्रों के माता-पिता को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए हरलीन कौर लेक्चरर, लेक्चरर जसविंद्र कौर, हरजिन्द्र कौर पंजाबी मिस्ट्रेस व रणजीत कौर पंजाब मिस्ट्रैस ने जज की भूमिका अदा की। अंत में प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र वंश, कोहिनुर, योगेश मनचंदा, मनवीर, आदित्य प्रकाश, यशराज, आकाश व बूटा को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मिली सोई, मोनिका, संगीता, परविंद्र कौर, धरिंद्र सचदेवा, दिनश कुमार, गणेश कुमार व हरजिंद्र सिंह बीएम साइंस आदि मौजूद थे। बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार : बलबीर संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : रेलवे मंडल कार्यालय में डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक भूपेंद्र प्रताप सिंह तथा बलबीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक बलबीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, समाज सुधारक तथा राष्ट्रीय स्तर के नेता थे। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके अंतर्गत भारत के सभी लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक समान अधिकार प्राप्त हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए । इस कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकाल का समुचित अनुपालन किया गया।

बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

संस, अबोहर : डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा एससी मोर्चा की ओर से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अबोहर के विधायक अरुण नारंग मुख्यातिथि रहे। विधायक अरुण नारंग ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हमारे देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य धनपत सियाग, अशोक छाबड़ा, डा. ऋषि नारंग, टीटू छाबड़ा, अंकुर गर्ग, अमन छाबड़ा, नितेश गुप्ता व डा. विशाल तनेजा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी