विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल के चेयरमैन को मिला पुरस्कार

विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन की तरफ से लीडर-2020 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 10:13 PM (IST)
विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल के चेयरमैन को मिला पुरस्कार
विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल के चेयरमैन को मिला पुरस्कार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को 'वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन' की तरफ से लीडर-2020 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। स्कूल के डायरेक्टर डा. एसएन रुद्रा ने बताया कि वीनस इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर को उनकी कर्मठता, लगन, दूरदर्शिता व शिक्षा जगत में सराहनीय कार्यो के लिए स्कूल शिक्षा में उभरते लीडर-2020 का पुरस्कार से जस्टिस टीएन वल्लिनायागम (न्यायधीश, लोक अदालत एवं मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व

न्यायाधीश) की ओर से चेन्नई में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा.आशालता राधा कृष्णन (श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी) व डा.संतोष कुमार मिश्रा (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी कानपूर) ने आधुनिक शिक्षा जगत में आये बदलाव के बारे में विस्तार सहित चर्चा की। डा.रुद्रा ने बताया कि स्थापना के केवल 2.5 वर्षों में ही विवेकानंद व‌र्ल्ड स्कूल को 11वीं और 12वीं कक्षा की मेडिकल, नान-मेडिकल, आ‌र्ट्स एवं कामर्स की मान्यता सीबीएसई की ओर से मिलना एक विशेष उपलब्धि है।

इस अवसर पर मोहन लाल भास्कर एजुकेशनल सोसायटी एवं फाउंडेशन की सरप्रस्त प्रभा भास्कर, झलकेश्वर भास्कर, प्रो एचके गुप्ता, संतोख सिंह, शलिदर भल्ला, मेहर सिंह मल, हर्ष अरोड़ा, अमन दियोड़ा, अमरजीत सिंह भोगल, डा.नरेश खन्ना, डा.हर्ष भोला, हरमीत विद्यार्थी, गुरतेज कोहारवाला, अनिल बांसल, दविदर नाथ शर्मा, डा.रमेश शर्मा, अमित धवन, अजय तुली, सुरिदर गोयल व रिक्की शर्मा ने हार्दिक बधाई दी।

छात्रा मोनू का नेशनल योग प्रतियोगिता में हुआ चयन संस, अबोहर : पंजाब स्टेट यूथ फेस्टिवल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में संपन्न हुआ। फेस्टिवल के करवाई गई पंजाब स्टेट योगा प्रतियोगिता में गोपी चंद आर्य महिला कालेज की छात्रा मोनू ने सेकिड रनर अप ट्राफी अपने नाम कर कालेज का नाम रोशन किया है। उसका चयन जनवरी में होने वाली नेशनल योग प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

छात्रा मोनू ने बतया कि पढ़ाई के साथ-साथ उसकी खेल कूद में भी काफी रुचि है। उसने बारहवीं की परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल कर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया था। वह इससे पहले भी योग प्रतियोगिता मं कई खिताब अपने नाम कर चुकी है। छात्रा मोनू की उपलब्धि पर प्रिसिपल डा. रेखा सूद हांडा ने छात्रा मोनू उसके अभिभावकों के अलावा खेल अध्यापिका अनीता सिंह, स्वामी सुखराम को बधाई देते हुए बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी