शहर से पकड़कर 48 गायों को गोशाला भेजा

जीरा शहर की सड़कों गलियों व गंदगी में मुंह मारते बेसहार पशुओं को गोशाला पहुंचाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:04 PM (IST)
शहर से पकड़कर 48 गायों को गोशाला भेजा
शहर से पकड़कर 48 गायों को गोशाला भेजा

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर) : जीरा शहर की सड़कों, गलियों व गंदगी में मुंह मारते बेसहारा गायों को सिखों वाली बीड़ गोशाला फरीदकोट में पहुंचाने के लिए पिछले लंबे समय से मुहिम आरंभ की गई है। अब तक वह 13 पशुओं को उक्त गोशाला में पहुंचा चुके हैं। इसी क्रम में दो दिनों के दौरान चलाई गई मुहिम के तहत एसडीएम जीरा की पुरानी रिहायश पुरानी कचहरी के नजदीक माता बगुला मुखी मंदिर शहीद गुरदास राम मेमोरियल कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्लके रोड जीरा व नई कचहरी में 48 पशु एकत्रित करके तीन ट्रकों में लोड करके संत बोरे वालों की गोशाला सिखा वाली बीड़ फरीदकोट के लिए रवाना किए गए। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने तक जीरा शहर में फिरते बेसहारा पशुओं की गिनती खत्म कर दी जाएगी। एडवोकेट तरुण झट्टा ने कहा कि इस मुहिम की सफलता के लिए ट्रक वेलफेयर सोसायटी जीरा काका जेसीबी ने सहयोग दिया। इस मौके पर हरजिदर सिंह बिपल्ला, काला सिंह, छीना सिंह भंबा, दिलजोत सिंह भंबा, शिवा अरोड़ा, मनोज कुमार मोनी, संदीप विज, एडवोकेट मनजोत सिंह शेरगिल, दविदर सिंह सोना, राजेन्द्र कुमार, गुरप्रीत सिंह, रामू व बाज सिंह आदि उपस्थित थे।

गोवंश लाने वाले ट्राला चालक दो भाइयों व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

संस, अबोहर : बजरंग दल हिदुस्तान व गो रक्षा दल ने गोवंश द्वारा भरे ट्रक को पकड़ने के मामले में पुलिस ने दो पहचान वाले तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कृष्ण लाल निवासी नई आबादी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें भरोसे योग सूत्रों से पता चला कि काला टिब्बा के पास एक ट्राले में सांड लादकर बूचड़खाने लिजा जा रहे हैं जिस पर उसने अपने साथियों की मदद से ट्राला रोककर चेक किया तो उसमें से 17 सांड मिले जिसमें से एक सांड मर चुका था। आरोपित ट्राला छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने उसकी शिकायत पर संदीप उर्फ नीतू पुत्र गगड़ा राम निवासी काला टिब्बा हाल आबाद कमालवाला, महावीर पुत्र गगड़ा राम निवासी काला टिब्बा हाल अबाद कमालवाला व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी