तीन नशा तस्करों पर केस, पाकिस्तान से संबंधों की आशंका

थाना ममदोट पुलिस ने सरहदी गांवों में रहने वाले तीन नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को आरोपितों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध होने का शक है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:12 PM (IST)
तीन नशा तस्करों पर केस, पाकिस्तान से संबंधों की आशंका
तीन नशा तस्करों पर केस, पाकिस्तान से संबंधों की आशंका

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : थाना ममदोट पुलिस ने सरहदी गांवों में रहने वाले तीन नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को आरोपितों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध होने का शक है।

थाना ममदोट के इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार तो संदिग्धों की जांच के लिए गश्त पर थे तो सूचना मिली कि आरोपित कुलवंत सिंह काली व मोहिद्र सिंह भोमा अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर पोस्त, हेरोइन, अफीम, नशीली गोलियां व कैप्सूल आदि बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने उक्त मामले में कुलवंत सिंह उर्फ काली, महिदर सिंह उर्फ भोमा व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

1160 प्रतिबंधित गोलियों सहित एक काबू संवाद सहयोगी. फिरोजपुर : थाना जीरा का पुलिस ने गांव रटोल रोही के नजदीक से एक व्यक्ति को 1160 प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मोहित धवन ने बताया कि मंगलवार को एएसआइ रेशम सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव रटोल रोही के नजदीक अंकुश शर्मा वासी गांव सोढी वाला को शक होने पर गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस को देखकर लिफाफा फैंक दिया था, जब पुलिस कर्मचारियों ने उसकी तलाशी ली तो उसमें से पुलिस कर्मचारियों को 1160 नशीली गोलियां बरामद हुई।

अवैध शराब सहित चार काबू संस, अबोहर : जिला पुलिस ने अवैध शराब सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी-2 के एसआइ विनोद कुमार महाराणा प्रताप मार्केट के पास मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दी सुखमंदर सिंह आदि दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचते हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर 688 पऊए शराब समेत सुखमंदर सिंह उर्फ बब्बू निवासी बाबा दीप सिंह नगर व अजय निवासी जम्मू बस्ती को काबू कर लिया। इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने 18 बोतल अवैध शराब समेत संदीप सिंह उर्फ बिट्टी निवासी चंननखेड़ा को काबू किया है। इसी तरह एक अन्य मामले में नगर थाना पुलिस ने छिदर सिंह निवासी सीड़ फार्म को 15 बोतल अवैध शराब समेत काबू किया है।

chat bot
आपका साथी