बहनों का किया अपहरण, केस
बहनों का किया अपहरण, केस
थाना सिटी जीरा पुलिस ने दो बहनों के अपहरण के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Publish Date:Sun, 25 Oct 2020 06:07 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सूत्र, फिरोजपुर : थाना सिटी जीरा पुलिस ने दो बहनों के अपहरण के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना सिटी जीरा के एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता मंगल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गोबिद नगरी सनेर रोड जीरा ने बताया कि उसकी 18 और 14 वर्षीय बेटियां अपनी मामी मनजीत कौर के पास गई थी, शाम को मनजीत कौर का फोन आया कि दोनों बहनें घर चली गई है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां घर नहीं पहुंची है और उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। मामलें की जांच कर रहे जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।