बकाया बिजली बिल माफ करने के लिए लगाए जा रहे कैंप

कांग्रेस सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ करने लिए अहम कदम उठाते हुए दो किलोवाट मंजूरशुदा लोड तक के सभी घरेलू खपतकारों के बकाया बिल माफ करने फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:28 PM (IST)
बकाया बिजली बिल माफ करने के लिए लगाए जा रहे कैंप
बकाया बिजली बिल माफ करने के लिए लगाए जा रहे कैंप

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कांग्रेस सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ करने लिए अहम कदम उठाते हुए दो किलोवाट मंजूरशुदा लोड तक के सभी घरेलू खपतकारों के बकाया बिल माफ करने फैसला लिया है। बिजली बिलों का बकाया माफ करने के लिए सरकार की तरफ से आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। मस्सा सिंह चीफ इंजी.पश्चमी जोन बठिडा, इंजी.दमनजीत सिंह उप मुख्य इंजी.हलका फिरोजपुर व इंजी.सतविदर सिंह सोढी सहायक निगरान इंजी शहरी मंडल फिरोजपुर ने बताया कि सरकार की इस स्कीम का लाभ 2 किलो वाट से कम लोड के घरेलू खपतकार ले सकते हैं और इस संबंधी निवेदन पत्र संबंधित उप मंडल दफ्तर में रोजाना भरे जा रहे है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह सरकार की इस स्कीम का लाभ अधिक से अधिक उठाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों की तरफ से स्पेशल कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

बल्लुआना के गुरुद्वारा साहिब में लगाया जोड़ मेला संस, अबोहर : गांव बल्लूआना के गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक जोड़ मेला धूमधाम से मनाया गया, जिसमें 15 से 17 अक्टूबर तक नगर कीर्तन सजाया गया। उन्होंने बताया कि धार्मिक जोड़ मेले में श्री गुरु नानक सेवक दल सिमरन सोसायटी, एमएस एकेडमी द्वारा गुरुद्वारा श्री टिब्बी साहिब बल्लूआना तक पैदल यात्रा निकाली गई, जिसमें 51 श्रद्धालु शामिल हुए।

गुरविदर विपन ने बताया कि इस नगर कीर्तन में भाई सरबजीत सिंह, भाई सतनाम सिंह, भाई चरणजीत सिह, संत राम तीर्थ जलाल वाले, ज्ञानी निर्मल सिंह व ज्ञानी पूर्ण सिंह अरशी ने गुरमति विचारों से संगत को निहाल किया। जरूरतमंदों को बांटा राशन संस, अबोहर : गुरु नानक मोदीखाना सेवा सोसायटी की ओर से मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव साहिब में 24 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारी बीएल सिक्का ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बताया कि जरुरतमंद परिवारों को हर महीने राशन वितरण किया जाता है व यह सिलसिला कई सालों से चल रहे हैं। इस मौके पर चरणजीत सिह तिन्ना, डा. रमेश वर्मा, ओपी जुनेजा, प्रितपाल सिंह कैंथ, एडवोकेट देसराज और भाई निरपाल सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी