मथुरा-वृंदावन धाम के लिए बस की रवाना

एक प्रयास वेलफेयर सोसायटी की ओर से शहर से श्री वृंदावन धाम के लिए दूसरी बस यात्रा बुधवार को रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:57 PM (IST)
मथुरा-वृंदावन धाम के लिए बस की रवाना
मथुरा-वृंदावन धाम के लिए बस की रवाना

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : एक प्रयास वेलफेयर सोसायटी की ओर से शहर से श्री वृंदावन धाम के लिए दूसरी बस यात्रा बुधवार को रवाना हुई। संस्था के पदाधिकारी सर्बजीत शर्मा सनी ने बताया कि इस बस की रवानगी की रस्म संदीप मोंगा (एसएस ज्वेलर्स) के परिवार की तरफ से अदा की गई।

यह बस वृंदावनधाम, गोकुल, गोवर्धन, बरसाना, मथुरा, नंद गांव, रमन रेती, यमुना नोका विहार, निधिवन, द्वारकाधीश, प्रेम मंदिर, इस्कॉन टेंपल व अन्य आलौकिक मंदिरों के दर्शनो उपरांत सोमवार सुबह फिरोजपुर वापस पहुंचेगी । इस अवसर पर सतीश शर्मा, रवि भारद्वाज, जशनदीप, सुखदेव, चेतन शर्मा, दानिश नारंग, मनु भाटिया, धीरज भारद्वाज, बिट्टू गुलाटी, बाबी शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

अमृतवाणी के पाठ करवाए संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर) : श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी सांता नंद जी महाराज के जयंती महाउत्सव के संबंध में मक्खू स्थित आश्रम में अमृतवाणी का पाठ आरंभ हो चुका है। इस मौके श्री सनातन धर्म सभा मक्खू के सरप्रस्त संजीव अहूजा ने पूजा की। आश्रम के प्रधान जतिंदर ठुकराल ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी सांता नंद जी महाराज जी का जयंती महाउत्सव संगत की तरफ से बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

इस मौके राज कुमार खन्ना, संजीव आहूजा, जतिंदर ठुकराल, टोनी अहूजा अनिल, शिंपी मानकटाला, डा. गोल्डी शर्मा, बिकी ग्रोवर, अशोक मोंगा, वरिदर शमरं, गौरव ठुकराल, विनोद शरमा, साजन सीकरी, काला कटारिया, रजीव बजाज, सतीश अहूजा, नवीन कुमार विशाल कुमार मंडी, सुरेंद्र कुमार, मनोहर लाल बजाज, मनजीत शर्मा, सुरिदर खुराना, अश्वनी कुमार, राज कुमार बजाज आदि मौजूद थे।

श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर)जीरा में शहीद ए आजम भगत सिंह प्रेस क्लाब एसोसिएशन इकाई के पत्रकार भाईचारे की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस दफ्तर नजदीक बजरंग भवन में मनाया गया।

इस दौरान समूह पत्रकार भाईचारे ने गुरु साहिब की तरफ से हिदु धर्म की रक्षा करने के लिए हिदुओं और कश्मीरी पंडितों के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद किया और उनकी तरफ से दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण किया। इस मौके पर सरप्रस्त हरमेशपाल नीलेवाला, चेयरमैन दीपक भारगो, प्रधान केके गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी रजनीश आजाद, कैशियर गुरप्रीत भुल्लर, प्रेस सचिव नवजोत नीलेवाला, कोआर्डिनेटर सुखजिंदर सिंह, मैंबर हितेश शर्मा और गुरलाल सिंह अंधड़ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी