बीएसएफ ने चार पंचायतो व छात्रों को दिया खेलकूद का सामान

सीमावर्ती गांवों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के उद्देश्य से वीरवार को बीएसएफ की 29 बटालियन की ओर से चेकपोस्ट गाव मसता गंटी में सिविक एक्शन तहत कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:59 PM (IST)
बीएसएफ ने चार पंचायतो  व छात्रों को दिया खेलकूद का सामान
बीएसएफ ने चार पंचायतो व छात्रों को दिया खेलकूद का सामान

संस, ममदोट (फिरोजपुर): सीमावर्ती गांवों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के उद्देश्य से वीरवार को बीएसएफ की 29 बटालियन की ओर से चेकपोस्ट गाव मसता गंटी में सिविक एक्शन तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्यातिथि 29 बटालियन के कमाडेंट सोनम छेरिग पहुंचे। इस दौरान कमाडेंट सोनम छेरिग ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के बच्चे स्वस्थ होंगे तभी देश आगे बढ़ पाएगा, गाव लंखा सिंह वाला हिठाड, चक भंगे वाला, चक्क दोना रहिमत, भंबा हाजी और रहेला हाजी आदि गाव के लोगो को संबोधित करते कमाडेंट ने कहा सभी को आस पास में सफाई का ध्यान रखना चाहिए।

इस दौरान कमाडेंट ने स्कूली बच्चों और गाव की पंचायतों को चार नैटवॉल, चार वालीबॉल, चार वाल कलोक, एक डिसटैपर वोल्टा, 270 मास्क व 300 सेनीटेजर दिए। इसी गाव लंखा सिंह वाला हिठाड, गाव दोना रहिमत, मसता गंटी नंबर 2 चक्क भंगे वाला आदि पंचायतो को चार वाटर कैंपर, चार वॉलीबाल, चार नैटबॉल, चार वाल कलोक, 270 मास्क व 300 हेंड सैनिटाइजर दिए। इस अवसर डिपटी कमाडेंट सुखवीर सिंह, इंस्पेक्टर एनएन सिंह, सरपंच सुखविंदर सिंह, सरपंच अनोख सिंह, सरपंच मंगल सिंह, सरपंच तरसेम सिंह, मलकीत सिंह, मास्टर जसवंत सिंह, हरविंद्र सिंह स्कूल के टीचर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी