फाइनल में पहुंची बार्डर लायंस की टीम

विख्यात शिक्षाविद्व एमआर दास की याद में एमआरडी मेमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत रेलवे पैंथर्स व बार्डर लायंस के बीच दूसरे सेमिफाइनल मैच का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 10:04 PM (IST)
फाइनल में पहुंची बार्डर लायंस की टीम
फाइनल में पहुंची बार्डर लायंस की टीम

संवाद सूत्र, फिरोजपुर कैंट: विख्यात शिक्षाविद्व एमआर दास की याद में एमआरडी मेमोरियल प्लाटिनम जुबली क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत रेलवे पैंथर्स व बार्डर लायंस के बीच दूसरे सेमिफाइनल मैच का आयोजन किया गया। डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एमआर दास ग्राऊंड में आयोजित मैच में टास रेलवे पैंथर्स ने जीता और प्रथम बैटिग का निर्णय लिया। मैच में समूह के प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा, डिप्टी हेड स्पो‌र्ट्स अजलप्रीत ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।

वाइस प्रिसिपल मनीश बांगा ने बताया कि ने दोनों टीमो में हुए रोचक मुकाबले में रेलवे पैंथर्स ने 16 ओवर में 156 रन बनाए। टीम के आशीष ने 31 रन, मनीश ने 23 रन बनाए। जबकि बार्डर लायंस ने 15वें ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन के साथ मैच जीता। टीम के तेजिंद्र सिंह ने 33 गेंदो पर 83 रन बनाकर मैन आफ द मैच का अवार्ड जीता। रणवीक ने 20 गेंदो में 29 रन तथा सागर ने 11 गेंदो में 22 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया।

डिप्टी हेंड स्पो‌र्ट्स अजलप्रीत ने कहा कि आने वाले समय में फाइनल मैच डीसीएम एलुमनी टाइगर्स व बार्डर लायंस के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में डीसीएम एलुमनी टाइगर्स, एमएफ हाक्स, बार्डर लायंस, जस्टिस जागवार, आइडीए फैल्कोनस, एएफ ईगल्स, रेलवे पैंथर्स, डीसीएम फ्लैमिगो हिस्सा ले रही है। डीसीएम ग्रुप द्वारा पहली बार डॉक्टर्स, वकील, एनजीओ,सरकारी संस्थाओं के क्रिकेट प्रेमियों के बीच क्रिकेट चैंपियनशिप करवाई जा रही है।

छात्रों को बताया वोट का महत्व संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : दून वैली कैंब्रिज स्कूल में वीरवार को वोटर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों में वोटर जागरूकता संबंधी पेंटिग और भाषण मुकाबले करवाए गए।

इस दौरान चेयरमैन डा. सुभाष उप्पल ने वोट की महत्ता बारे जागरूक करते कहा कि वोट हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, अपनी कीमती वोट का मतदान समय सही इस्तेमाल करके जहां हम अपनी देश समाज प्रति सही वफादारी निभा अच्छे नेता की चयन करते हैं, वहीं अच्छी सरकार और नेता हमारे देश समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं।इस मौके प्रिसिपल मनप्रीत कौर ने भी वोट डालने के हक, महत्ता और सार्थक नतीजों बारे जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी