सतलुज में विसर्जित की किसानों की अस्थियां

पटियाला से हजारों की संख्या में किसान रैली निकालते हुए किसान शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिद पाक सीमा के साथ सटे शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के समाधि स्थल पर नतमस्तक हुए और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियों को सतलुज में विसर्जित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:19 PM (IST)
सतलुज में विसर्जित की किसानों की अस्थियां
सतलुज में विसर्जित की किसानों की अस्थियां

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : पटियाला से हजारों की संख्या में किसान रैली निकालते हुए किसान शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिद पाक सीमा के साथ सटे शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के समाधि स्थल पर नतमस्तक हुए और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियों को सतलुज में विसर्जित किया गया।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे सचिव सुखदेव सिह, शिगारा सिंह, जनक सिंह जगतार सिंह ने कहा कि जिस तरह भगत सिंह ने लोगों में जागरूकता लाते हुए युवाओं को अंग्रेज शासन के खिलाफ उठने का संदेश दिया था। उसी तरह लखमीपुर में मारे गए किसानों की अस्थियों का देश भर में भ्रमण करवाया जा रहा है, ताकि केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाया जा सके।

सुखदेव सिंह ने कहा कि जिस तरह से नेता के बेटे ने किसानों पर जानलेवा हमला किया। उससे यह साबित होता है कि केंद्र की सत्ता पर आसीन सरकारी नेता किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले डेढ़ साल से अपने हकों की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार द्वारा अड़ियल रवैया अपनाते हुए तीन कृषि कानूनों को रद नहीं किया जा रहा।

कांग्रेस में शामिल हुए परिवार संवाद सहयोगी, अबोहर : अबोहर के वार्ड नं 14 व 22 से विक्रम, नरेश कुमार, सूरज, राजेश कुमार, भारत भूषण, कोमल मिगलानी, सोनू मिगलानी, पव्वी सिंह, बिदर कटारिया, अरुण कुमार, राकेश, राहुल, अमन, राधे, सिकंदर, भरत व अपने परिवार समेत कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में शामिल किया।

संदीप जाखड़ ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान अकाली-भाजपा सरकार ने सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया है, लेकिन कांग्रेस सरकार में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा और गांवों व शहर में निरंतर ग्रांटें दिलवाकर विकास करवाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल ठठई, पार्षद ठाकरदास सिवान, जगदीश कुमार, कविता सोलंकी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी