शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 200 ने किया रक्तदान

हेल्पिंग हैंड सेवा सोसायटी जीरा के नौजवानों द्वारा शहीद- ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:17 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:09 PM (IST)
शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 200 ने किया रक्तदान
शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 200 ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर) : हेल्पिंग हैंड सेवा सोसायटी जीरा के नौजवानों द्वारा शहीद- ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस को समíपत रक्तदान कैंप श्री कृष्णा मंदिर जन कल्याण भवन बस्ती माछिया जीरा में मोगा टीम फॉर सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग के साथ लगाया गया। रक्तदान कैंप में हल्का विधायक कुलबीर सिंह जीरा, यूथ अकाली नेता हरवीरइंद्र सिंह जीरा, आम आदमी पार्टी के नेता चंद सिंह गिल,जसपाल सिंह विर्क, रोकी कथूरिया, सुखविंदर सिंह शहजादा, सिख वेलफेयर सेवा सोसायटी लुधियाना के फाउंडर बलजिंदर सिंह तथा समाज सेविका मनदीप कौर के अलावा विभिन्न राजनीतिक पाíटयों तथा समाज सेवी, धाíमक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।

कैंप दौरान हल्का विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि हमारे शास्त्रों में रक्तदान को सबसे उत्तम दान की संज्ञा दी गई है । इस मौके यूथ अकाली नेता हरवीरइंद्र सिंह जीरा ने कहा कि रक्तदान से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं जो लोग निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर किसी की जान बचाते हैं उनकी समाज में जितनी प्रशसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता। इस दौरान 200 के करीब नौजवानों तथा महिलाओं ने रक्तदान करने में अपना योगदान डाला। इस मौके हेल्पिंग हैंड सोसायटी द्वारा लगाए गए रक्तदान कैंप के दौरान रक्तदान करने वाले नौजवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सíटफिकेट तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर हेल्पिंग हैंड सोसायटी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों में हरप्रीत सिंह बबलू, प्रिंस घुरकी, अंकुश अनेजा, जगप्रीत सिंह, रिंकू आहुजा, डॉक्टर परमप्रीत सिंह,दमन जीत शर्मा, राजकुमार बजाज के अलावा अरोड़ा महासभा जीरा के प्रधान हाकम सिंह अरोड़ा,करियाना यूनियन के प्रधान हरीश तागडा,प्रेस क्लब के प्रधान राजेश ढंड,जिला उपप्रधान अश्वनी सेठी,अप्पू मनचंदा, मनप्रीत सिंह, गुरुभगत सिंह गोरा, विक्की नारंग, आम आदमी पार्टी के शमिदर सिंह खिडा,हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी