पांच अगस्त को राज्य स्तरीय मोटरसाइकिल रोष मार्च की तैयारियां मुकम्मल

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय संघर्ष के तहत 5 अगस्त को मोटरसाइकिल रोष मार्च किया जाएगा। इसको लेकर पदाधिकारियों की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इसकी जानकारी जिला प्रधान राजदीप और महासचिव बलराम शर्मा ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:16 PM (IST)
पांच अगस्त को राज्य स्तरीय मोटरसाइकिल रोष मार्च की तैयारियां मुकम्मल
पांच अगस्त को राज्य स्तरीय मोटरसाइकिल रोष मार्च की तैयारियां मुकम्मल

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की तरफ से राज्य स्तरीय संघर्ष के तहत 5 अगस्त को मोटरसाइकिल रोष मार्च किया जाएगा। इसको लेकर पदाधिकारियों की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इसकी जानकारी जिला प्रधान राजदीप और महासचिव बलराम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार 12-12 घंटे अध्यापकों से आनलाइन पढ़ाई काम ले रही है और बदले में दिए मोबाइल भत्ते काटे जा रहे हैं। अपने मंत्रियों - सिपाहियों को 15000 -15000 रुपये मोबाइल भत्ते देकर लाभ कमा रहे हैं। पंजाब की कैप्टन सरकार डीए की किश्तों दबाकर, मुलाजिमों पर 200 रुपये प्रति महीना विकास टैक्स का लगाकर अन्याय कर रही है। उक्त ने कहा कि पांच अगस्त को पंजाब भर में मोटरसाइकिल रोष मार्च निकाला जाएगा।

इस मौके पर गुरदेव सिंह, गुरसेवक सिंह, सतीश कुमार, सन्दीप कुमार, गुरप्रीत मल्लोके, संतोख सिंह, अजय कुमार, विशाल गुप्ता, विशाल कुमार, मनप्रीत सिंह, अमन बत्रा, रखवंत सिंह, कुलदीप सिंह, विशाल सहगल, नसीब कुमार, गुरपाल संधू, कुलविन्दर हरदासा, रतनदीप सिंह, गुरमीत सिंह तूम्बड़ तोड़ आदि नेता भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी