साइकिल राइडर्स का किया सम्मान

कोरोना महामारी के दौरान होंद में आई गुरुहरसहाए साइकिल राइडर्ज के सदस्य रोजाना सुबह 20-30 किलोमीटर साइक्लिंग करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:55 PM (IST)
साइकिल राइडर्स का किया सम्मान
साइकिल राइडर्स का किया सम्मान

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): कोरोना महामारी के दौरान होंद में आई गुरुहरसहाए साइकिल राइडर्ज के सदस्य रोजाना सुबह 20-30 किलोमीटर साइक्लिंग करते हैं। संस्था के मैंबर विपन लोटा, रूहानी लोटा, राजदीप सिंह सोढी, हनीश मोंगा, सुनील कुमार, डा.गुरभायी सिंह बराड़ ने केसियार बैसाखी चैलेंज में भाग लिया और एक महीने में 600 से अधिक किलोमीटर साइक्लिंग की।

केसियार की टीम की तरफ से भेजी गई ट्राफियों और प्रशंसा पत्र को एसडीएम रविंदरपाल सिंह अरोड़ा ने साइकिल राईडर्ज को देकर सम्मानित किया। एसडीएम अरोड़ा ने कहा कि गुरुहरसहाए में साइक्लिंग राइडर्ज को अधिक से अधिक प्रफुलित किया जाएगा और एसडीएम दफ्तर की तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इस मौके संस्था के प्रधान लाडी कपूर, महासचिव विपन लोटा और गुरप्रीत सिंह कगाउ, रवि अरोडा और पूरी केसियार टीम का धन्यवाद किया गया। इस मौके और राजू कपूर, लत्त मोगा, नवदीप अरोड़ा, सोनू मोगा, आंचल, साहिल, राकेश कुमार, राशू काजू, लवली खेड़ा, सुरिन्दर कुमार आदि उपस्थित थे।

स्पोटर्स पार्क का रखा नींव पत्थर संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर): शहीद सूबेदार संतोख सिंह की याद में गांव चक्क सैदोके में स्पो‌र्ट्स पार्क के निर्माण का मंगलवार को नींव पत्थर कैबिनेट मंत्री पंजाब राणा गुरमीत सिंह सोढी की तरफ से रखा गया। इस मौके पर उनके साथ गुरदीप सिंह ढिल्लों, सर्बजीत सिंह बराड़ बीडीपीओ, संदीप सरपंच माहमूजोईयां, गुरलाल सिंह, मनिद्र सिंह, मिटू बराड़ दफ्तर इंचार्ज, जसमेल सिंह, निर्मल सिंह, जगजीत सिंह, गुरमीत संधू, अमृतपाल सिंह, लखवीर सिंह, गुरलवलीन संधू के अलावा केल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

इस स्पो‌र्ट्स पार्क के निर्माण का नींव पत्थर रखते हुए कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत संह सोढी ने कहा कि शहीद सूबेदार संतोख सिंह की याद में बनने जा रहे इस स्पो‌र्ट्स पार्क पर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च आएगा। इस स्पोर्ट पार्क के बनने से आस-पास के कई गांवों को लाभ होगा और नौजवान इस पार्क में खेलों का लाभ ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी