भूषण किडजी प्री स्कूल ने मनाया रक्षाबंधन

भूषण किडजी प्री-स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 04:46 PM (IST)
भूषण किडजी प्री स्कूल ने मनाया रक्षाबंधन
भूषण किडजी प्री स्कूल ने मनाया रक्षाबंधन

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर) : भूषण किडजी प्री-स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पंजाब में बहुत से स्थानों पर राखी मनाई जाती है। बाजारों मे विभिन्न प्रकार की राखियों से सजे हुए हैं। रक्षा बंधन को राखी के पर्व के नाम से भी जाना जाता है। बहन भाई की कलाई पर राखी बंधती और भाई बहन को उपहार देता है। भूषण किड्जी प्री-स्कूल की लड़कियों ने राखी के अवसर पर अपनी कक्षा के लड़कों को राखी बांधी और सभी ने एक दूसरे को उपहार दिए। सभी ने त्योहार का आनंद लिया। वहीं छात्रों ने अपने शिक्षकों की मदद से विभिन्न प्रकार की राखी बनाईं। बच्चों ने अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य किया। बच्चों ने कई तरह की गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ उत्सव का आनंद लिया। किड्जी स्कूल हर बार हर त्योहार अपने स्कूल के बच्चों के साथ मनाता है। इससे बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ हर त्योहार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल विनिता बंसल ने भी रक्षा बंधन की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सिमरन, रमनदीप कौर, महक, अमन, अंजू आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी