जन्माष्टमी पर बच्चों ने धरा नंदलान का रूप

भूषण किड्जी प्री-स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम पेश किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 09:56 PM (IST)
जन्माष्टमी पर बच्चों ने धरा नंदलान का रूप
जन्माष्टमी पर बच्चों ने धरा नंदलान का रूप

संवाद सूत्र जीरा, (फिरोजपुर) : भूषण किड्जी प्री-स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पंजाब में कई स्थानों पर जन्माष्टमी मनाई जाती है। जन्माष्टमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्योहार को भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष अगस्त के महीने में भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया जाता है और रासलीला का आयोजन होता है। जन्माष्टमी के दिन देश में अनेक जगह दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। दही-हांडी प्रतियोगिता में सभी जगह के बाल-गोविदा भाग लेते हैं। छाछ-दही आदि से भरी एक मटकी रस्सी की सहायता से आसमान में लटका दी जाती है और बाल-गोविदाओं ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान भूषण किडजी प्री-स्कूल के बच्चे ने भी जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपना उत्साह दिखाया। सभी बच्चे पीले, संतरी और विभिन्न प्रकार के वस्त्र पहन कर स्कूल में आए। कुछ बच्चे श्री कृष्ण जी, राधा के वस्त्र में तैयार हुए। सभी बच्चों ने बहुत आनंद लिया। स्कूल के अध्यापकों ने स्कूल को सजाया गया और जनमाष्टमी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिपल श्री मति विनिता बंसल ने भी जनमाष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सिमरन, रमनदीप कौर, महक, अंजू, अमन आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी