बलविंद्र सिंह बने शिअद अमृतसर के प्रधान

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की बैठक गुरचरन सिंह भुल्लर जिला प्रधान की अध्यक्षता में फिरोजपुर में पार्टी दफ्तर में हुई जिसमें बलजिंद्र सिंह लोहगढ़ को शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जिला फिरोजपुर सकर् ल कुलगढ़ी का प्रधान नियुक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:32 PM (IST)
बलविंद्र सिंह बने शिअद अमृतसर के प्रधान
बलविंद्र सिंह बने शिअद अमृतसर के प्रधान

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की बैठक गुरचरन सिंह भुल्लर जिला प्रधान की अध्यक्षता में फिरोजपुर में पार्टी दफ्तर में हुई, जिसमें बलजिंद्र सिंह लोहगढ़ को शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जिला फिरोजपुर सकर् ल कुलगढ़ी का प्रधान नियुक्त किया गया।

इस दौरान नवनियुक्त प्रधान बलजिंदर सिंह प्रधान लोहगढ़ ने पार्टी नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की तरफ से सौंपी गई जिम्मेवारी को तनदेही से निभाएंगे। इस मौके तेजिदर सिंह दियोल उपप्रधान यूथ पंजाब, जतिदर सिंह थिद महासचिव यूथ पंजाब, गुरविंदर सिंह जिला यूथ प्रधान, जगजीत सिंह दफ्तर सचिव, गुरजीत सिंह सर्कल कुलगढ़ी यूथ प्रधान, हिम्मत सिंह शकूर सीनियर नेता आदि ने नए प्रधान बलजिदर सिंह लोहगढ़ को बधाईं दीं।

शिअद में शामिल हुए परिवार संवाद सूत्र, फिरोजपुर : फिरोजपुर के वार्ड नंबर 14 और 24 के कई परिवार शनिवार को शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए। इस अवसर परवीरपाल कौर खोसा जिलाध्यक्ष इंडस्ट्री विग ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई गुंडागर्दी और लूटपाट की घटनाओं से महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब 2022 के चुनाव के दौरान पंजाब में अकाली-बसपा की सरकार बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-बसपा की सरकार बनने के साथ ही महिलाओं के सम्मान के लिए 2000 रुपये प्रति माह भत्ता भी दिया जाएगा और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए कम से कम 50 फीसद आरक्षण होगा।। इस मौके पर बिदर कौर, राम दुलारी, नीलम, ममता रानी, कमलजीत कौर, गुरप्रीत कौर, परमिदर कौर, ममता, बलजीत कौर, उषा रानी, शशि, आशा रानी और ज्योति सहित परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए। इस अवसर पर कुलविदर कौर सर्कल अध्यक्ष, जुगराज सिंह सर्कल अध्यक्ष, सबजिदर सिंह सर्कल अध्यक्ष, रोहित कम्बोज खाई, माहिल सिंह संधू, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी