चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहती है अर्शिता

कामर्स स्ट्रीम में 98.2 फीसद अंक के साथ अव्वल आने वाली अर्शिता पिता की तरह चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:23 PM (IST)
चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहती है अर्शिता
चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहती है अर्शिता

संवाद सूत्र. फिरोजपुर : कामर्स स्ट्रीम में 98.2 फीसद अंक के साथ अव्वल आने वाली अर्शिता पिता की तरह चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहती है। दास एंड ब्राऊन व‌र्ल्ड स्कूल की छात्रा अर्शिता ने कहा कि उसके पापा अमित सेतिया पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट है। वह अपने पापा से प्रेरित होकर अपना भविष्य भी इसी फील्ड में बनाना चाहती है। अर्शिता अपने मन में चार्टेड एकाउंटेंट बनने का सपना संजोते हुए ही पूरी लग्न के साथ पढ़ाई करती है, कभी कोई समस्या आती है तो पिता उसका समाधान करते है। उसने कहा कि कोविड काल में भी वह दिन-रात मेहनत करके पढ़ती रही। अर्शिता ने कहा कि उसने पढ़ने का शैल्यूल बना रखा था और उसी मुताबिक पूरे दिनचर्या बिताती थी। अर्शिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावको व स्कूल के मेहनती स्टॉफ को दिया है। पिता किसान, बेटी ने पाया मुकाम

पिता पेशे से किसान है घर में बेटी की पढ़ाई को लेकर शुरू से ही प्रेरणा मिली तो जसमीन कौर ने भी कुछ कर गुजरने की मन में ठानी। बैंकिग व इंश्योरेंस स्ट्रीम में 98.2 प्रतिशत अंक लेने से उत्साहित जसमीन ने कहा कि पिता को आ रही दिक्कतों को वो बखूबी जानती थी। पढ़ लिख पर माता पिता और समाज के लिए अच्छा करने के जज्बे ने पढ़ाई करने को प्रेरित किया। जसमीन ने कहा कि शुरू से ही उसका दिल बैंक अधिकारी बनने का था। बेशक इस बार परीक्षा ऑनलाइन हुई हो, लेकिन उसने पूरे उत्साह के साथ पूरा साल पढ़ाई की थी। उसने परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल किए है। अगर वह परीक्षा देती तो भी उसके इससे ज्यादा ही अंक आने थे। उसने कहा कि उसके पिता कंवरजीत सिंह ने किसानी पेशे में रहते हुए बेटी को पढ़ लिख कर अच्छी जगह पहुंचने की बात अकसर वे कहते थे। माता मनदीप कौर गृहणि जरूर है लेकिन बेटी की पढ़ाई को लेकर हमेशा सजग रही है। जसमीन जब उसे अपने रिजल्ट का पता चला तो घर में खुशी का माहौल है।

chat bot
आपका साथी