अमृतसर में आतंकी हमला कैप्टन सरकार की असफलता : कमल शर्मा

फिरोजपुर : भारतीय जनता पार्टी ने अमृतसर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे काग्रेस के नेतृत्व वाली कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की कानून व्यवस्था व गुप्तचर व्यवस्था की असफलता बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:40 PM (IST)
अमृतसर में आतंकी हमला कैप्टन सरकार की असफलता : कमल शर्मा
अमृतसर में आतंकी हमला कैप्टन सरकार की असफलता : कमल शर्मा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : भारतीय जनता पार्टी ने अमृतसर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे काग्रेस के नेतृत्व वाली कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की कानून व्यवस्था व गुप्तचर व्यवस्था की असफलता बताया है। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमल शर्मा ने आरोप लगाया है कि शायद पंजाब सरकार ने केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते यह हमला संभव हो पाया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कमल शर्मा ने कहा कि पंजाब में पिछले कई महीनों से कानून व्यवस्था लचर हालत में चली आ रही है और बढ़ रहे अपराधों से लगने लगा है कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं रही। पिछले कुछ दिनों से न केवल सेनाध्यक्ष राज्य सरकार को चेताते आरहे थे बल्कि मीडिया रिपो‌र्ट्स भी आ रही थीं कि राज्य में अनहोनी घटना घट सकती है। कहने को तो राज्य सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा की परंतु सीमावर्ती क्षेत्र में हुई आतंकी घटना ने साबित कर दिया है कि धरातल के स्तर पर कुछ नहीं हो पाया। कमल शर्मा ने आरोप लगाया है कि अपनी एतिहासिक गलतिया दोहराते हुए पंजाब काग्रेस ने पिछले कुछ समय से दोबारा कट्टरपंथी शक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से प्रोत्साहन देना शुरू कर दिया जिससे राज्य में देशविरोधी ताकतों के हौसले मजबूत हुए हैं। भाजपा नेता शर्मा ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

chat bot
आपका साथी