एक्टिवा सवार युवक को रास्ते में रोककर मारी गोली

थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने मच्छी मंडी को गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 09:46 PM (IST)
एक्टिवा सवार युवक को रास्ते में रोककर मारी गोली
एक्टिवा सवार युवक को रास्ते में रोककर मारी गोली

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने मच्छी मंडी को गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता रोहित गोरिया उर्फ काका वासी मच्छी मंडी ने बताया कि वह एक्टिीवा पर डेयरी से दूध लेकर जब घर जा रहा था तो मच्छी मंडी पानी वाली टंकी के नजदीक अजय डाक्टर, रवि बाबा व दो अन्य लोगों ने उसे मोटरसाइकिल पर रुकने का इशारा किया। जब उसने एक्टिवा रोकी तो आरोपित अजय डाक्टर ने उस पर पिस्टल से फायर किया, जोकि उसकी टांग में लगा और वह एक्टिवा से नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उक्त घटना में आरोपित साजन उर्फ माली का हाथ है। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेंट्रल जेल से मिले आठ मोबाइल फोन संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : सेंट्रल जेल फिरोजपुर में तलाशी के दौरान बंद लंगर हाल में पैकेट में आठ मोबाइल फोन मिले हैं। थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआइ शर्मा सिंह ने बताया कि जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट गुरभेज सिंह ने बताया कि शनिवार को साथी कर्मचारियों के साथ चेकिग के दौरान लंगर हाल में से दो पैकेट खोलकर चेक किए तो एक पैकेट से 4 मोबाइल फोन नोकियां, तीन सैमसंग बिना सिम कार्ड व दो चार्जर काले रंग के बरामद हुए और एक रैडमी का फोन बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी