पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

एसडीएम फिरोजपुर अमित गुप्ता ने किसानों को धान की पराली को आग न लगाने की अपील करते कहा कि पराली को आग लगाने से जहां पर्यावरण दूषित होता है वहीं मानवीय जीवन पर भी इस का बुरा प्रभाव पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:55 PM (IST)
पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम
पराली जलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : एसडीएम फिरोजपुर अमित गुप्ता ने किसानों को धान की पराली को आग न लगाने की अपील करते कहा कि पराली को आग लगाने से जहां पर्यावरण दूषित होता है, वहीं मानवीय जीवन पर भी इस का बुरा प्रभाव पड़ता है। इस लिए जरूरी है कि किसान धान की पराली को आग लगाने की बजाय आधुनिक यंत्रों का प्रयोग कर इसे प्रयोग में लाएं।

उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने से जमीन की उपजाऊ शक्ति तो घटती ही है। इसके साथ ही जमीन में कई मित्र कीड़े भी मर जाते हैं। आग लगाने के साथ सड़क पर फैले घने धुएं के साथ कई दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और आंखों व फेफड़ों के साथ संबंधित बीमारियां होने का भी डर रहता है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन यदि फिर भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है और पराली को जलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी