मकान मालिक की धमकियों से परेशान व्यक्ति ने सल्फास निगला, अस्पताल में तोड़ा दम

बिजली बिल देने की मांग करने और धमकियां मिलने से परेशान होकर सल्फास निगल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मकान मालिक की धमकियों से परेशान व्यक्ति ने सल्फास निगला, अस्पताल में तोड़ा दम
मकान मालिक की धमकियों से परेशान व्यक्ति ने सल्फास निगला, अस्पताल में तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : फिरोजपुर शहर में एक व्यक्ति ने मकान मालिक द्वारा किराया और बिजली बिल देने की मांग करने और धमकियां मिलने से परेशान होकर सल्फास निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे फिरोजपुर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस को दिए बयान में जतिन निवासी मकान नंबर 258 गली नंबर 2 कुंदन नगर फिरोजपुर ने बताया कि उसका भहनोई परवीन कुमार (44 वर्ष) और बहन चेतना फिरोजपुर में सूबा सिंह के घर धवन कॉलोनी फिरोजपुर शहर में किराए के मकान के रहते थे और बिस्कुट, कुरकरे आदि बेचने का काम करता थे। जतिन ने बताया कि छह जुलाई को मकान मालिक सूबा सिंह ने परवीन से मकान का किराया और बिजली का बिल मांगा था और किराया न देने की सूरत में सामान बाहर गली में फेंकने की धमकियां देने लगा।

जतिन ने बताया कि परवीन कुमार ने मकान मालिक की धमकी से तंग आकर सल्फास की गोलियां निगल ली, जिससे उनकी हालत खराब हो गई। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल फिरोजपुर दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सिटी के एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी