फिरोजपुर में मिला कोरोना का एक केस, एक हुआ स्वस्थ

कोरोना महामारी का प्रकोप जिला फिरोजपुर में एक फिर से बढ़ने लगा है। शनिवार को फिरोजपुर में कोरोना का एक केस मिला है जबकि एक संक्रमित स्वस्थ हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 10:53 PM (IST)
फिरोजपुर में मिला कोरोना का एक केस, एक हुआ स्वस्थ
फिरोजपुर में मिला कोरोना का एक केस, एक हुआ स्वस्थ

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : कोरोना महामारी का प्रकोप जिला फिरोजपुर में एक फिर से बढ़ने लगा है। शनिवार को फिरोजपुर में कोरोना का एक केस मिला है, जबकि एक संक्रमित स्वस्थ हुआ है। कोरोना से अब तक जिले में 148 लोगों की मौत हो चुकी है और 4436 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके है। इसके अलावा जिले में 13 केस एक्टीव केस है। सेहत विभाग के अनुसार अब तक जिले में 86322 लोगों के कोरोना के टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 4598 पाजिटिव केस पाए गए हैं और उनमें से 4437 लोग ठीक भी हो गए हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए जिले के लोगों से सेहत विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस के पालन की अपील की है। फाजिल्का में भी मिला कोरोना का एक केस, एक हुआ स्वस्थ संवाद सूत्र, फाजिल्का : जहां लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है, जहां शनिवार को एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया, वहीं एक संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हुआ है। डीसी अरविदपाल संधू ने बताया कि शनिवार को एक पाजिटिव केस मिलने से जहां कोरोना संक्रमित केसों की संख्या 3922 हो गई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित के ठीक हो जाने के चलते ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3838 हो गया है। यानि अब जिले में कुल 12 लोग ही कोरोना पाजिटिव रह गए हैं, जिनका भी लगातार ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में 72 लोगों की मौत कोरोना बीमारी के चलते हुई है।

chat bot
आपका साथी