सतलुज दरिया से पकड़ी 98 हजार लीटर लाहन

फिरोजपुर के साथ बहते सतलुज दरिया से एक बार फिर 98 हजार लीटर लाहन पकड़ी गई है। गांव अलीके और चांदी वाला में सतलुज दरिया के साथ लगते सरकंडों से एक्साइज विभाग व पुलिस की ओर से रेड कर बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने 400 बोतल अवैध शराब 21 लोहे के ड्रम 49 तिरपालें 12 अलमीनियम के बर्तन और दो रबड़ की ट्यूबें बरामद भी की गईं ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:22 PM (IST)
सतलुज दरिया से पकड़ी 98 हजार लीटर लाहन
सतलुज दरिया से पकड़ी 98 हजार लीटर लाहन

संस, फिरोजपुर : फिरोजपुर के साथ बहते सतलुज दरिया से एक बार फिर 98 हजार लीटर लाहन पकड़ी गई है। गांव अलीके और चांदी वाला में सतलुज दरिया के साथ लगते सरकंडों से एक्साइज विभाग व पुलिस की ओर से रेड कर बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने 400 बोतल अवैध शराब, 21 लोहे के ड्रम, 49 तिरपालें, 12 अलमीनियम के बर्तन और दो रबड़ की ट्यूबें बरामद भी की गईं ।

एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर गुरबखश सिंह ने बताया कि मुखबरी के चलते की गई रेड के दौरान 22 मुलाजिमों की टीम के साथ मिलकर रेड की गई और जीरा के खास तौर पर मंगवाई मोटरबोट से रेड को मुकम्मल किया। सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने दरिया के सरकंडों के बीच लाहन तैयार कर रखी है टीम ने साथ बताई जगह पर पहुंच की तो लाहन का जखीरा बरामद हुआ। अधिकारी ने बताया कि रेड के दौरान आरोपित मौके से फरार हो चुके थे और उनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है और थाना सदर फिरोजपुर में पर्चा दर्ज करवाया गया ।

तीन माह में मिली तीन लाख लीटर लाहन

बीते दो माह की बात करें तो 27 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक थाना सदर फिरोजपुर और सीआइए व एक्साइज पुलिस के हाथ 60 हजार 850 लीटर लाहन लगी । 27 फरवरी के दिन 21000 लीटर लाहन, एक मार्च को 10250 लीटर लाहन जबकि पांच मार्च के दिन 29 हजार 600 लीटर लाहन बरामद की गई। इसी तरह सात अप्रैल को 37 हजार लीटर लाहन एक्साइज विभाग ने बरामद की, जबकि 16 अप्रैल को 50 हजार लीटर लाहन, 18 अप्रैल को 28 हजार लीटर लाहन हरीके हेड में पड़ते सतलुज दरिया के एरिया के सरकंडों से बरामद की। 24 अप्रैल को 32 हजार लीटर लाहन एक्साइज पुलिस ने सतलुज दरिया से बरामद की गई ।

chat bot
आपका साथी