रोजगार मेले में पहुंचे 973 उम्मीदवार, 721 शार्टलिस्ट

रोजगार मेले में शुक्रवार को उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या देख कर जिला प्रशासन को संतोष हुआ। बारिश के बावजूद स्थानीय लड़कों की आइटीआइ में रोजगार मेले में 973 युवा नौकरी के लिए पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:06 PM (IST)
रोजगार मेले में पहुंचे 973 उम्मीदवार, 721 शार्टलिस्ट
रोजगार मेले में पहुंचे 973 उम्मीदवार, 721 शार्टलिस्ट

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : रोजगार मेले में शुक्रवार को उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या देख कर जिला प्रशासन को संतोष हुआ। बारिश के बावजूद स्थानीय लड़कों की आइटीआइ में रोजगार मेले में 973 युवा नौकरी के लिए पहुंचे। मेले में 17 कंपनियों के अधिकारी पहुंचे और सात कंपनी के अधिकारियों की ओर से वर्चुअल इंटरव्यू लिए गए ।

शुक्रवार को रोजगार मेले में कुल 1416 पदों के लिए 973 उम्मीद्वारों ने रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें से 721 उम्मीदवारों को कंपनियों ने शार्टलिस्ट किया गया। आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले ज्यादातार आईटीआई योग्यता प्राप्त उम्मीदवारों के लिए ही कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था । इसी के चलते आइटीआइ मैनेजमेंट की ओर से संस्थान से आइटीआई पास कर चुके विद्यार्थियों को फोन कर रोजगार मेले में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया गया था।

शुक्रवार को बारिश का मौसम होने के कारण 10 से 4 बजे तक चलने वाला रोजगार मेला करीब दोपहर 2.30 बजे तक सिमट गया । करीब 11 बजे शुरू हुई बारिश के चलते आइटीआइ में मेले के लिए कमरों से बाहर टेंट लगाकर बनाए गए पंजीकरण काउंटर व हेल्प डेस्क में टेंट से पानी गिरने लगा जिसके चलते उन्हें अंदर गैलरी में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं 17 कमरों में बैठे कंपनी के अधिकारियों की ओर से साक्षात्कार लिए गए तो वहीं बाहर गैलरी में उम्मीदवारों की भीड़ लगने लगी रही, जिसके चलते दोपहर 2.30 बजे मेले के समापन की घोषणा कर दी। डीसी विनीत कुमार ने कहा फिरोजपुर में दो दिन लगे रोजगार मेले में कुल 3360 पदों के लिए 1710 उम्मीदवारों ने फार्म भरे जिसमें से 1225 योग्य उम्मीदवारों का नौकरी के लिए चयन हुआ। इसके अलावा स्किल कोर्सों के लिए 173 उम्मीदवारों का चयन किया गया । अब अगामी रोजगार मेला 13 सितंबर को बीडीपीओ आफिस जीरा में लगाया जाएगा, 15 सितंबर को डीडीयूजीकेवाइ स्किल सेंटर नजदीक अनाज मंडी गुरुहरसहाए व 17 सितंबर को एसजीएस इंस्टीच्यूट के नजदीक पावर हाऊस कच्चा करमिती रोड़ तलवंडी भाई में लगाए जाएंगे ।

chat bot
आपका साथी