लोगों को सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए बनेंगे 65 नए पार्क

ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से जिले के सभी छह ब्लॉकों में 65 नए पार्क बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:20 PM (IST)
लोगों को सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए बनेंगे 65 नए पार्क
लोगों को सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए बनेंगे 65 नए पार्क

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से जिले के सभी छह ब्लॉकों में 65 नए पार्क बनाए जाएंगे। ये सभी पार्क महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) स्कीम के तहत बनाए जाएंगे, जिन पर काम शुरू हो चुका है। एडीसी (विकास) रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि विभाग की तरफ से प्रस्तावित 65 पार्को में से 15 पार्क घल्लखुर्द ब्लॉक, दस-दस पार्क बाकी के पाचों ब्लॉकों गुरुहरसहाय, जीरा, फिरोजपुर, मक्खू और ममदोट में बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ये सभी पार्क गावों में खाली पड़ी सरकारी जमीन को खूबसूरत पार्को में तबदील करके बनाएं जाएंगे और सभी पार्क पौधारोपण, सैर करने के लिए पगदंडियों और लाइटिंग सिस्टम से सुसज्जित होंगे। एडीसी ने बताया कि यह योजना ग्रामीण इलाकों के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने, उन्हें प्राकृति के करीब लाने और ग्रामीण इलाकों के सौंदर्यीकरण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का पहला पार्क ममदोट ब्लॉक में तैयार किया जा चुका है, जिस पर करीब 26.45 लाख रुपये का खर्च आ चुका है। ये पार्क लोगों को सौंपा जा चुका है और बड़ी तादाद में गाव के लोग यहा सैर के लिए आते हैं। डीडीपीओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि जिस तरह से हमारे शहरों, कस्बों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, इस तरह के पार्क समय की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि 65 में से 29 पार्को का काम शुरू किया जा चुका है, जिसमें से चार पार्क घल्लखुर्द ब्लॉक, सात पार्क गुरुहरसहाय, तीन पार्क जीरा, दो पार्क फिरोजपुर, पाच पार्क मक्खू और आठ पार्क ममदोट ब्लॉक में तैयार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ पर्यावरण के संदर्भ में सार्थक कदम है बल्कि कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण लोगों को मनरेगा स्कीम के तहत रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

उन्होंने बताया सभी पार्क मनरेगा स्कीम के तहत तैयार करवाए जा रहे हैं, इसलिए संबंधित गाव से ही कामगारों को रोजगार दिया जाता है। इससे जरूरतमंद व गरीब लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी