कनाडा की पीआर दिलाने का झांसा दे किसान से ठगे 65 लाख

जमीन बेच कर कनाडा की पीआर लेने की लालसा में एक किसान ने 65 लाख गंवा लिए। तलवंडी भाई के गांव जवाहर सिंह वाला के रहने वाला किसान जगसीर सिंह अपनी पत्नी बलजिदर कौर व बेटे अमनप्रीत के साथ कनाडा में सैटल होना चाहता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:18 PM (IST)
कनाडा की पीआर दिलाने का झांसा दे किसान से ठगे 65 लाख
कनाडा की पीआर दिलाने का झांसा दे किसान से ठगे 65 लाख

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर :

जमीन बेच कर कनाडा की पीआर लेने की लालसा में एक किसान ने 65 लाख गंवा लिए। तलवंडी भाई के गांव जवाहर सिंह वाला के रहने वाला किसान जगसीर सिंह अपनी पत्नी बलजिदर कौर व बेटे अमनप्रीत के साथ कनाडा में सैटल होना चाहता था।

साल 2016 के दौरान के किसान ने अखबार में जालंधर की वीजा प्वाइंट कंपनी की एड देखी तो कंपनी के कारिदों से संपर्क किया, जिन्होंने जगसीर की बात कनाडा के ब्रिटिश कंबोलिया के रहने वाले जरमनजीत के करवाई और कनाडा की पीआर के लिए किसान ने जरमनजीत सिंह से एक करोड़ रुपये में सौदा तय कर लिया। इसके बाद वर्ष 2016 की 26 मई को 33 लाख तो 30 मई को 23 लाख जरमनजीत के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जगसीर के मुताबिक 35 लाख की नकदी खाते में ट्रांसफर करने से मना करने पर जनरनजीत ने उसके सभी नंबर ब्लाक कर दिए। वर्ष 2019 के अंतिम माह के दौरान जगसीर ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास शिकायत दी। गिरफ्तारी के लिए कनाडा जी सकती है तलवंडी भाई पुलिस

एएसआइ लखबीर सिंह ने बताया पुलिस के स्पेशल विग में पीड़ित ने 26 मई 2020 को शिकायत की थी, जिस पर जांच करने के बाद पुलिस ने जरमनजीत सिंह समरा वासी फगू वाला हाल निवासी ब्रिटिश कोलंबिया और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला किया है और अब पुलिस आरोपित को काबू करने के लिए कनाडा जा सकती है। फिलहाल अभी पर्चा दर्ज हुआ है। मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी