31 शिक्षकों को किया सम्मानित

मयंक फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन डीसी माडल स्कूल में किया गया जिसमें संस्था की ओर से फिरोजपुर जिले के स्कूल-कालेजों से 31 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:58 PM (IST)
31 शिक्षकों को किया सम्मानित
31 शिक्षकों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : मयंक फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन डीसी माडल स्कूल में किया गया, जिसमें संस्था की ओर से फिरोजपुर जिले के स्कूल-कालेजों से 31 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता इंजीनियर अनिरुद्ध गुप्ता ने की ।

इस दौरान सचिव राकेश कुमार ने बताया की इस वर्ष सम्मानित अध्यापकों का चयन स्कूल प्रिसिपलों के नामांकन पर आर्धारित था, जिन्होंने कोरोना काल में विशेष कार्य किया व शिक्षा का दीपक जलाए रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने अध्यापकों को बधाई दी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विकसित हो रहे बदलावों संबंधी जागरूक किया। समारोह में टीम मयंक फाउंडेशन, राज्य पुरस्कार विजेता अध्यापिकाओं में मीनाक्षी टंडन, जसविदर कौर, प्रिसिपल सुमन कालरा को डीसी माडल स्कूल द्वारा सम्मान चिह व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इजी.हरमनदीप सिंह संधू, प्रोफेसर तेजीत सिंह, प्रोफेसर सपना बधवार, डा.परमवीर सिंह, प्रोफेसर अनुपमा, प्राध्यापक रजिदर कौर, रोहितास मलेठिया, अर्चना, जसविदर सिंह, सुखजिदर सिंह, अनु धवन, मास्टर कैडर से अश्वनी शर्मा, सतपाल गुंभर, सीमा गर्ग, धरिदर सचदेवा, बीनू, गुरकमल सिंह, दविदर सिंह, गुरसाहिब सिंह, मुक्ता ग्रोवर, तान्या, इकबाल चंद, परमिदर सिंह व प्राइमरी स्कूलों से मोनिका शर्मा, निर्मल सिंह, विवेकानंद, रिषु सिकरी, सुरिदरपाल कौर, कंवलदीप कौर व निशा शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर विशाल मेहरा ने अपनी मधुर आवाज में गीतों के साथ उपस्थित सम्मानित अध्यापकों का मनोरंजन किया। समारोह में दीपक शर्मा ने सभी अध्यापकों को बधाई देने के साथ मयंक फाउंडेशन की रोड सेफ्टी मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया व कहा कि अध्यापक वर्ग ही समाज को रोड सेफ्टी के लिए प्रेरित कर सकता है। इस अवसर पर मयंक फाउंडेशन से प्रिसिपल संजीव टंडन, कमल शर्मा, दविदर नाथ, संदीप सहगल, राकेश माहर, योगेश तलवार, दीपक नरूला, चरनजीत सिंह, अरुण कुमार, अनिल मछराल व गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी