प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

थाना तलवंडी भाई और थाना छावनी की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओ की गोलियां बरामद कर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 10:56 PM (IST)
प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,फिरोजपुर

: थाना तलवंडी भाई और थाना छावनी की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओ की गोलियां बरामद कर केस दर्ज किया है। थाना तलवंडी भाई

के सहायक इंस्पेक्टर कुलविन्द्र कौर ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव सुलहानी से आरोपी बलवंत सिंह उर्फ मदा अमनदीप सिंह उर्फ बाबू वासी भंगाली नारायणगढ़ को काबू कर 430 गोलियां बरामद की है। जबकि दूसरे मामलें में थाना छावनी फिरोजपुर की सहायक इंस्पेक्टर दीपिका रानी ने

पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान

अमनदीप वासी गली नंबर 46/50 नजदीक अमर टाकीज को गिरफ्तार

करके उसके कब्जे से 210 गोलियां बरामद की है। प्रतिबंधित दवाओं के साथ तीन काबू

थाना तलवंडी भाई और थाना छावनी की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे भारी मात्रामें प्रतिबंधित दवाओ की गोलियां बरामद कर केस कर्द किया है। थाना तलवंडी भाई

के सहायक इंस्पेक्टर कुलविन्द्र कौर ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव सुलहानी से आरोपी बलवंत सिंह उर्फ मदा अमनदीप सिंह उर्फ बाबू वासी भंगाली नारायणगढ़ को काबू कर 430 गोलियां बरामद की है। जबकि दूसरे मामलें में थाना छावनी फिरोजपुर की सहायक इंस्पेक्टर दीपिका रानी ने

पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान

अमनदीप वासी गली नंबर 46/50 नजदीक अमर टाकीज को गिरफ्तार

करके उसके कब्जे से 210 गोलियां बरामद की है। 60 ग्राम हेरोइन समेत दो काबू, मामला दर्ज

इधर अबोहर में नार्कोटिक्स रेंज सैल पुलिस ने दो लोगों को 60 ग्राम हेरोइन समेत काबू करने में सफलता प्राप्त की है।

प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई बलकरण सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव सैयदांवाली की तरफ जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति राजस्थान से हेरोईन लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने दो युवकों को इस मामले में काबू किया। तलाशी लेने पर उनके पास से 60 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राहुल कुमार निवासी वार्ड नं. 18 सूरतगढ़ व विशाल गोदारा निवासी 22पी अनूपगढ़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी