फिरोजपुर में पराली जलाने की 2698 घटनाएं, कार्रवाई एक पर भी नहीं

केंद्र सरकार की ओर से पराली को आग लगाने पर जुर्माना व पांच साल की कैद की सजा का फरमान सुनाए जाने के बावजूद किसान पराली को आग लगा वातावरण में जहर घोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे ।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:20 AM (IST)
फिरोजपुर में पराली जलाने की 2698 घटनाएं, कार्रवाई एक पर भी नहीं
फिरोजपुर/फाजिल्का रोड के किनारे वीरवार शाम पराली को लगाई गई आग (जागरण)

फिरोजपुर [दर्शन सिंह]। केंद्र सरकार की ओर से पराली को आग लगाने पर जुर्माना व पांच साल की कैद की सजा का फरमान सुनाए जाने के बावजूद किसान पराली को आग लगा वातावरण में जहर घोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे । धान के इस सीजन के दौरान अब तक फिरोजपुर जिले में 2698 जगहों पर पराली को आग लगाई गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से एक भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई।

प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ गुरमीत सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक 2698 जगहों पर पराली जलने का आंकड़ा दर्ज किया गया है और 490 मामलों को रेड जोन में डाला गया है। मगर इनमें केंद्र सरकार के फरमान को लेकर किसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नही की गई।

एसएसपी भूपेंद्र सिंह भी को स्वीकार रहे है कि अभी तक जिले में किसी भी पराली जलाने वाले किसान के खिलाफ पर्चा दर्ज नही किया गया। 16 मामलों में वसूला 50 हजार का जुर्माना प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ गुरमीत सिंह ने कहा कि जिले में अभी तक 2698 में से 490 मामलों को रेड जोन में डाला गया है और करीब 16 मामलों में 50 हजार का जुर्माना वसूला गया है ।

chat bot
आपका साथी