शिविर में 250 मरीजों ने करवाई आंखों की जांच

रोटरी क्लब फिरोजपुर छावनी की ओर से रविवार को निश्शुल्क आंखों का जांच कैंप व आपरेशन कैंप हंस राज विद्या स्कूल में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:02 PM (IST)
शिविर में 250 मरीजों ने करवाई आंखों की जांच
शिविर में 250 मरीजों ने करवाई आंखों की जांच

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : रोटरी क्लब फिरोजपुर छावनी की ओर से रविवार को निश्शुल्क आंखों का जांच कैंप व आपरेशन कैंप हंस राज विद्या स्कूल में लगाया गया। कैंप में जैतो से माहिर डा. भवर्जित सिंह ने 250 मरीजों की आंखों की जांच की और मुफ्त दवाई दी गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अरोडा के मार्गदर्शन में लगाए कैंप में प्रोजेक्ट इंचार्ज अशोक बहल, सचिव कमल शर्मा, विपुल नारंग ने बताया कि कैंप में 50 के करीब मरीज आपरेशन के लिए चुने गए। कमल शर्मा ने बताया की संस्था मयंक फाउंडेशन के साथ मिल कर 22 अप्रैल को कोविड टीकाकरण कैंप देव समाज कालेज आफ एजुकेशन में लगाया जा रहा है। इस मौके पर रोटरियन देशमेश सेठी, बलदेव सलूजा, हरविदर घई, रोटेरियन अनिल चोपड़ा, राजेश मलिक, शिवम, सुखदेव शर्मा, नगर कौंसिल प्रधान रिकू ग्रोवर, पार्षद बोहड़ सिंह, परमिदर हांडा, सतनाम सिंह, प्रिसिपल उदय प्रकाश, फिरोजपुर फाउंडेशन की सारी टीम, शलिदर कुमार, दीपक मयंक शर्मा, लायन रोहित गर्ग, लायन आशीष शर्मा, गोरी मेहता, अक्षय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

कैंप में 141 यूनिट रक्तदान संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी की ओर से एसएमओ डा. सुधीर पाठक की अगुवाई में रक्तदान कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल फाजिल्का में किया गया, जिसमें 141 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके सिविल अस्पताल की डा. जसलीन विशेष तौर पर पहुंची और युवाओं को रक्तदान संबंधी प्रेरित किया। इस मौके ब्लड बैंक स्टाफ रंजू गिरधर, रितू, आशा डोडा, रंजीत सिंह, राज सिंह, सुरिद्र सिंह द्वारा रक्त संग्रहित किया गया।

इस मौके ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ब्लड बैंक में रक्त के स्टाक को बनाए रखना है। ब्लड बैंक फाजिल्का में फ्री रिप्लेसमेंट सिस्टम होने के चलते ब्लड बैंक फाजिल्का में कुछ ब्लड ग्रुप्स की कमी आ गई थी। जिनमें ए-पाजिटिव, ए-बी पाजिटिव, ओ-नेगटिव, बी-नेगटिव, ए-नेगटिव ब्लड लगभग खत्म हो चुका था, जिसे कैंप लगाकर पूरा किया गया। आयोजन में गिरधारी सिलग, संदीप अनेजा, जतिद्र वर्मा, जसवंत प्रजापति, बलराम, विशाल कुमार, सन्नी डांग, अमित मनचंदा, दानिश खुराना, अनील छाबड़ा, सतविद्र खुराना, राघव अरोड़ा, मानिक डोडा, सुभाष पांचाल व अन्यों ने सहयोग किया। संस्था का आगामी कैंप 25 अप्रैल को श्री बाला जी जयंती पर सिविल अस्पताल फाजिल्का में लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी