फिरोजपुर में मिले कोरोना के 229 केस

जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध कर लिया हैं। सेहत विभाग की ओर से जहां सरकारी अस्पताल में 70 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है वहीं जिले में कोवाशील्ड वैक्सीन की 5720 डोज पहुंच चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:47 PM (IST)
फिरोजपुर में मिले कोरोना के 229 केस
फिरोजपुर में मिले कोरोना के 229 केस

दर्शन सिंह, सुभाष आनंद, फिरोजपुर : जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध कर लिया हैं। सेहत विभाग की ओर से जहां सरकारी अस्पताल में 70 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, वहीं जिले में कोवाशील्ड वैक्सीन की 5720 डोज पहुंच चुकी है।

जिले में शुक्रवार को पहली बार 229 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है, जबकि इससे पहले पिछले साल सितंबर माह में 208 केस मिले हैं, जिसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 848 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक 198 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 35 संक्रमितों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 5805 पर पहुंचा गया है।

सिविल सर्जन डा. राजेंद्र राज के मुताबिक जिले में अब तक एक लाख 24 हजार 325 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है और शुक्रवार के दिन 883 लोगों के सैंपल लिये गये हैं । उन्होंने बताया कि कोरोना के केस बढ़ने पर सरकारी अस्पताल में 70 बिस्तर का वार्ड तैयार किया गया है। ये सेंटर दो जोनों में बांटा गया है और 35 -35 बेड के दो वार्ड तैयार कि ए गए हैं। उन्होंने कहा अभी 15 उन मरीजों का इलाज आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है जिनकी हालत नाजुक थी। । मोबाइल टीमें भी कर रहीं वैक्सीनेशन

जिला टीकाकरण अफसर ड सतपाल भगत ने बताया कि फिरोजपुर में वैक्सीनेशन की किल्लत को पूरा करने के लिए जिले में 5720 डोज पहुंच चुकी है और वैक्सीनेशन में फिर से तेजी आई है। इसके अलावा फिरोजपुर शहर व छावनी में छह मोबाइल टीमें और ब्लाक गुरुहरसहाय, कसूआना ,ममदोट,फिरोजशाह और मक्खू में एक एक मोबाइल टीम टीकाकरण के लिए भेजी जा रही है।उन्होंने कहा कि फिरोजपुर के मिशन अस्पताल और जीरा के दो निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई तो की है, लेकिन वहां इसे इस्तेमाल में नही लाया जा रहा। 57578 लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

डा. सतपाल ने कहा कि जिले में अब तक 57 हजार 578 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि शुक्रवार के दिन 1575 लोगों का टीकाकरण जिले के विभिन्न सेंटरों में किया गया है ।

chat bot
आपका साथी